Shraddha Murder Case: जमानत नहीं लेना चाहता आफताब पूनावाला, कोर्ट में अर्जी ली वापस; प्रेमिका के टुकड़े करने का है आरोप
Shraddha Murder Case: 28 साल के आफताब पूनावाला के बारे में कहा जाता है कि उसने श्रद्धा वॉल्कर के 35 टुकड़े किये थे। इन टुकड़ों को उसने 300 लीटर के फ्रीज में करीब 3 हफ्ते तक रखा था।
Shraddha Murder Case: दिल्ली के चर्चित श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला ने अपनी जमानत याचिका वापस ले ली है। आफताब के वकील ने कोर्ट को बताया है कि वो जमानत याचिका दायर नहीं करना चाहता है। इससे पहले आफताब की जमानत याचिका उसके वकील की तरफ से कोर्ट में दायर की गई थी। बताया जा रहा है कि आफताब ने वकील से बात करने के बाद अपनी जमानत याचिका वापस ले ली है। इससे पहले आफताब ने कोर्ट को एक ईमेल के जरिए बताया था कि उसने वकालतनामे पर हस्ताक्षर किये हैं। उसे पता नहीं था कि उसके वकील ने उसकी तरफ से जमानत याचिका दायर की है।
कोर्ट ने कहा था कि जमानत के लिए आफताब की सहमति जरूरी होगी।। आफताब को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आफताब ने कोर्ट में कहा है कि वो अपने वकील से मिलना चाहता है और फिर उसके बाद ही जमानत याचिता दायर करने पर फैसला लेगा।
कहा जा रहा है कि आफताब के वकील एमएस खान ने अदालत को बताया कि सोमवार को उनकी आफताब से लंबी चर्चा हुई थी। जिसके बाद उसने जमानत याचिका वापस ले ली थी। वकील ने कोर्ट को स्पष्ट रूप से बताया कि गलत सूचना के कारण याचिका दायर की गई थी।
इससे पहले आफताब के वकील ने तर्क दिया था कि इस मामले में प्रारंभिक जांच पूरी हो चुकी है। पुलिस ने अभी तक आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है। लिहाजा ऐसे में आफताब को फिलहाल न्यायिक हिरासत में रखने का कोई औचित्य नहीं है। बता दें कि आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत 9 दिसंबर को फिर 14 दिनों के लिए बढ़ाई गई थी।
लिव-इन पार्टनर के टुकड़े करने का आरोप
आफताब पूनावाला पर अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या के बाद उसके कई टुकड़े करने के आरोप हैं। आरोप यह भी है अपनी प्रेमिका श्रद्धा के कई टुकड़े करने के बाद उसने इन टुकड़ों को दिल्ली के जंगलों में फेंक दिया था। 28 साल के आफताब पूनावाला के बारे में कहा जाता है कि उसने श्रद्धा वॉल्कर के 35 टुकड़े किये थे। इन टुकड़ों को उसने 300 लीटर के फ्रीज में करीब 3 हफ्ते तक रखा था। उस वक्त आफताब साउथ दिल्ली के महरौली इलाके में एक फ्लैट में रहता था।
आफताब पूनावाला 12 नवंबर से पुलिस हिरासत में है। पुलिस ने इस मामले में अब तक आफताब का नार्को और पॉलीग्राफी टेस्ट कराया जा चुका है। पूछताछ में आफताब ने पुलिस को बताया है कि श्रद्धा उसपर शादी का दबाव बना रही थी। गुस्से में आकर उसने श्रद्धा की हत्या की थी और फिर शव को ठिकाने लगाने के मकसद से शव के टुकड़े कर दिये थे।