पढ़ना चाहता हूं, सर्टिफिकेट चाहिए; चार्जशीट और फुटेज अलग पेन ड्राइव में दें, आफताब की मांग
उसने बताया है कि जिस पेन ड्राइव में चार्जशीट है वो पेन ड्राइव ओवर लोडेड है और किसी भी एडवांस कम्प्यूटर में सपोर्ट नहीं कर रहा है। कहा गया है कि पेन ड्राइव में मौजूद फुटेज भी ठीक तरीके से नहीं है।
श्रद्धा वालकर मर्डर केस के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला ने अदालत में दो प्रार्थना पत्रों के जरिए अलग-अलग मांग उठाई है। आफताब ने इन प्रार्थना पत्रों के जरिए अपने खिलाफ तैयार की गई चार्जशीट औऱ फुटेज मांगे हैं। इसके अलावा आफताब ने अपने एजुकेशन सर्टिफिकेट की भी मांग की है। उसने कहा है कि वो अपनी आगे की पढ़ाई चालू रखना चाहता है। उसने कहा है कि वो उच्च शिक्षा हासिल करना चाहता है। यह एप्लिकेशन आफताब की तरफ से एम एस खान ने दायर की है।
आफताब ने एक प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसके वकील को ई-चार्जशीट दी गई है लेकिन वो ठीक ढंग से नहीं मिली है और पढ़ पाने के लायक नहीं है। उसने बताया है कि जिस पेन ड्राइव में चार्जशीट है वो पेन ड्राइव ओवर लोडेड है और किसी भी एडवांस कम्प्यूटर में सपोर्ट नहीं कर रहा है। कहा गया है कि पेन ड्राइव में मौजूद फुटेज भी ठीक तरीके से नहीं है। प्रार्थना पत्र के जरिए आफताब ने कहा है कि अदालत जांच करने वाले अधिकारी को यह निर्देश दे कि वो चार्जशीट को फोल्डर में रख कर दें और फुटेज और अलग पेन ड्राइव में दें।
एक अन्य प्रार्थना पत्र में कहा कि आरोपी के पास चार्जशीट की कॉपी है लेकिन उसके पास लिखने के लिए पेन, पेंसिल या नोटबुक नहीं है। वो अपने वकील की मदद करना चाहता है इसलिए उसे पेन या पेंसिल की जरूरत है। प्रार्थना पत्र में जेल अधिकारियों को ये चीजें मुहैया कराने के लिए आदेश देने का आग्रह किया गया है।
उसने यह भी मांग की है कि जांच अधिकारी उसे उसके एजुकेशनल सर्टिफिकेट दे दें। अदालत में डॉक्यूमेंट की स्क्रूटनी से जुड़े मामले की सुनवाई 21 फरवरी को होगी। बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 24 जनवरी को आफताब के खिलाफ 6629 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी। आफताब की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था।
लिव-इन पार्टनर को काटने का आरोप
बता दें कि इससे पहले आफताब ने अदालत से कहा था कि वो अपने वकील एम एस खान को बदलना चाहता है। आफताब के खिलाफ चार्जशीट धारा 302, 301 और अन्य कई धाराओं में दायर की गई थी। दिल्ली पुलिस ने 90 दिनों के अंदर अपनी चार्जशीट दायर की थी।
आफताब पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव के कई टुकड़े करने के आरोप हैं। इस केस की जांच-पड़ताल के दौरान आफताब का पॉलिग्राफ और नार्को टेस्ट भी हुआ था। आरोप है कि मई 2022 में उसने श्रद्धा की वालकर की हत्या के बाद शव के कई टुकड़े किये थे। आफताब ने इन टुकड़ों को दिल्ली के जगंलों में अलग-अलग फेंका था। दिल्ली पुलिस का दावा है कि उसके पास आफताब के खिलाफ पर्याप्त सबूत है।