श्रद्धा ने आफताब से कहा था- झगड़ा मत करो, वीडियो मिलने का दावा; दिल्ली पुलिस कराएगी जांच
Shraddha Murder Case: सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अगर यह वीडियो जांच में सही पाया जाता है तो इससे यह साबित हो जाएगा कि आफताब और श्रद्धा के बीच लड़ाई होती थी। दिल्ली पुलिस इसकी जांच करेगी।
Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस को बड़ा सबूत मिलने का दावा किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि पुलिस को हाल ही में एक वीडियो मिला है। यह वीडियो श्रद्धा वॉल्कर और आफताब पूनावाला के बीच हुई बातचीत की है। दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में श्रद्धा, आफताब से कहती है कि झगड़ा मत करो। सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि यह कथित वीडियो मुंबई का है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इस वीडियो में आफताब से कहा जा रहा है कि वो झगड़ा ना करे।
सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अगर यह वीडियो जांच में सही पाया जाता है तो इससे यह साबित हो जाएगा कि आफताब और श्रद्धा के बीच लड़ाई होती थी। सूत्रों ने कहा है कि अभी इस वीडियो को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
आफताब का Face Recognition Test होगा
दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि CFSL लैब में आफताब का Face Recognition Test किया जाएगा ताकि यह पता चल सके कि इस वीडियो में नजर आ रहा शख्स आफताब ही है। यह जांच इसलिए किया जाएगा ताकि आफताब बाद में यह ना कह सके कि वो इस वीडियो में उपस्थित नहीं है। सूत्रों के मुताबित, टेस्ट में आफताब के 3D इमेज का इस्तेमाल किया जाएगा।
आवाज का नमूना किया जा रहा रिकॉर्ड
श्रद्धा हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को उसकी आवाज के नमूने रिकॉर्ड करने के लिए सोमवार को यहां केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) ले जाया गया। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को श्रद्धा के साथ उसकी कथित लड़ाई का एक ऑडियो क्लिप मिलने के बाद पूनावाला की आवाज के नमूने रिकॉर्ड किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूनावाला की आवाज के नमूने रिकॉर्ड करने और क्लिप में पुरुष की आवाज से मिलवाने के लिए उसे सीएफएसएल ले जाया गया। पूनावाला अभी तिहाड़ जेल में बंद है।
आफताब पूनावाला पर आरोप है कि उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया था। पूनावाला को 12 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को पूनावाला की न्यायिक हिरासत और 14 दिन के लिए बढ़ा दी थी।