Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Shameful : five-year-old girl raped in Delhi old man arrested

शर्मनाक : दिल्ली में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म, बुजुर्ग गिरफ्तार

दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी 60 वर्षीय सुबोध को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, बच्ची के माता- पिता आनंद...

वरिष्ठ संवाददाता नई दिल्लीMon, 16 Aug 2021 09:38 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी 60 वर्षीय सुबोध को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, बच्ची के माता- पिता आनंद पर्वत औद्योगिक इलाके में स्थित फैक्टरी में नौकरी करते हैं। इसी इलाके में परिवार किराए के कमरे में रहता है। पीड़िता के पड़ोस में आरोपी बुजुर्ग भी रहता है। पड़ोसी होने की वजह से वह अक्सर बच्ची के घर आता-जाता रहता था।

बताया जाता है कि शनिवार शाम को बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, जहां से वह लापता हो गई। परिजनों ने आसपास के इलाके में बच्ची को तलाशा। कुछ देर बाद वह बच्ची घर लौटी तो परिजनों को बताया कि वह सुबोध के घर गई थी। शक होने पर परिजनों ने पुलिस को 112 नंबर पर फोन कर घटना की सूचना दी। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया और काउंसलर से बयान दर्ज कराया। इसके आधार पर पोक्सो और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सुबोध स्थानीय फैक्टरी में कपड़े सिलाई का काम करता था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें