Hindi Newsएनसीआर न्यूज़seema haider youtube channel income subscriber seema sachin love story

किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं सीमा हैदर, यूट्यूब पर रोज बढ़ रहे इतने सब्सक्राइबर; हो रही बंपर कमाई

Seema Haider Youtube: प्यार के खातिर चार बच्चों को लेकर अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर अब एक सफल यूट्यूबर है। सीमा रील्स बनाती है और घर-परिवार से जुड़े व्लॉग भी शेयर करती है।

Devesh Mishra लाइव हिंदुस्तान, ग्रेटर नोएडाSun, 14 Jan 2024 02:57 PM
share Share

Seema Haider Youtube: पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर यूं तो अब टीवी चैनलों पर कम दिखती है लेकिन सोशल मीडिया पर उसका जलवा बरकरार है। सीमा के पोस्ट पर हजारों लोग कमेंट करते हैं। लाखों की संख्या में लोग उसे फॉलो कर रहे हैं। सीमा अब यूट्यूब पर काफी एक्टिव रहती है, साल 2023 के अक्टूबर से उसे पैसे भी मिलने लगे हैं। ऐसे में अब उसके यूट्यूब चैनल पर बहुत तेजी से सब्सक्राइबर बढ़ रहे हैं।

किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं सीमा
सोशल मीडिया पर सीमा हैदर की लोकप्रियता किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। प्यार के खातिर चार बच्चों को लेकर अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर अब एक सफल यूट्यूबर है। सीमा रील्स बनाती हैं और घर-परिवार से जुड़े व्लॉग भी शेयर करती है। उसके लगभग सभी पोस्ट वायरल हो जाते हैं। सीमा ने 'आजतक' से बताया कि जुलाई, 2023 में उसने यूट्यूब चैनल बनाया था।

रोज बढ़ रहे इतने सब्सक्राइबर
सीमा ने बताया कि उसके यूट्यूब चैनल पर एक मिलियन (10 लाख) से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। उसके हर रोज 30 हजार सब्सक्राइबर बढ़ रहे हैं। बीते साल एक इंटरव्यू में उसने बताया था कि अक्टूबर में यूट्यूब से उसे पहली पेमेंट मिली थी। उसे पहली कमाई के रूप में 45 हजार रुपए मिले थे। शुरुआत में सीमा ने यूट्यूब की कमाई से गहने खरीदे और घर बनवाए।

सचिन खोलना चाहता है मिठाई की दुकान
हाल ही में सीमा हैदर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो नहीं चाहती हैं कि सचिन काम पर जाए। सीमा को ऐसा लगता है कि सचिन के जान को खतरा है। उसने बताया कि अब यूट्यूब से इतनी कमाई होने लगी है कि सचिन को काम पर जाने की जरूरत ही नहीं है। सचिन ने बताया कि वो अब एक मिठाई की दुकान खोलना चाहता है।

पाकिस्तान की सीमा हैदर का दावा है कि पबजी गेम खेलते समय उसे ग्रेटर नोएडा के सचिन से प्यार हो गया। वो अपने चार बच्चों को लेकर कई देशों का सरहद लांघते हुए अवैध तरीके से भारत चली आई। फिलहाल वो सचिन के साथ उसके घर पर ही रहती है। सीमा ने दया याचिका दायर कर भारतीय नागरिकता की मांग की है। उसने हिंदू धर्म अपनाने का दावा भी किया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें