Hindi Newsएनसीआर न्यूज़seema haider was in touch with many people from delhi ncr ats will also investigate her children aadhar card

सचिन से पहले किसके संपर्क में थी सीमा, PUBG वाली पाकिस्तानी हसीना के बच्चों से जुड़े कागजात की भी जांच

Seema Haider : सचिन से पहले सीमा हिन्दुस्तान में किसके संपर्क में थी? अभी इस सवाल का जवाब नहीं मिल सका है। हालांकि, ऐसी उम्मीद है कि जांच एजेंसियां भविष्य में इन सवालों के जवाब जरूर तलाशेंगी।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 July 2023 07:48 PM
share Share

Seema Haider : पाकिस्तान में बैठ कर PUBG गेम खेलने वाली सीमा हैदर गैरकानूनी तरीके से भारत में जा घुसी। इस पाकिस्तानी महिला का दावा है कि इसी पबजी गेम को खेलने के दौरान उसे ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन से इतना प्यार हो गया कि वो उसे पाने के लिए बेकरार हो गई और फिर किसी डोर से बंधी पतंग की तरह भारत चली आई। पाकिस्तानी हसीना सीमा हैदर पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है और उसे लेकर लगभग हर दिन नई बातें सामने आ रही हैं। 4 बच्चों की मां सीमा हैदर दावा करती आई है कि वो सिर्फ और सिर्फ सचिन के प्यार में पड़ी हुई है और उसे अब पाकिस्तान नहीं जाना है। इस बीच अब सीमा हैदर को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि वो सचिन से पहले भी भारत में कई लोगों के संपर्क में थी। 

'India Today' ने अपनी एक रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश Anti-Terrorism Squad यानी एटीएस से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया है कि सीमा हैदर ऑनलाइन गेम PUBG के जरिए भारत में कई लोगों के संपर्क में थी। सीमा हैदर इस वक्त एटीएस के अलावा इंटेलिजेंस ब्यूरो के रडार पर है। जांच एजेंसियों को शक है कि हो सकता है कि सीमा का कनेक्शन पाकिस्तानी आर्मी और पड़ोसी मुल्क की इटेलिजेंस एजेंसी ISI से है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को एटीएस ने जब सीमा हैदर से पूछताछ की तो उसने खुलासा किया है कि उसने PUBG के जरिए दिल्ली-एनसीआर में ज्यादातर लोगों से संपर्क किया है।

सचिन से पहले सीमा हिन्दुस्तान में किसके संपर्क में थी? अभी इस सवाल का जवाब नहीं मिल सका है। हालांकि, ऐसी उम्मीद है कि जांच एजेंसियां भविष्य में इन सवालों के जवाब जरूर तलाशेंगी। यह भी कहा जा रहा है कि सीमा हैदर जांच एजेंसी के हर सवाल का जवाब सचिन से प्यार को जोड़कर दे रही है। 

बच्चों से जुड़े कागजात की भी जांच

मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि जांच एजेंसी अब सीमा के पासपोर्ट और उसके आधार कार्ड की भी जांच करेगी। इसके अलावा सीमा के बच्चों से जुड़े कागजात की भी पड़ताल जांच एजेंसी कर सकती है। सीमा हैदर भारत में कैसे आई? इसको लेकर जो अब तक की जानकारी है उसके मुताबिक, वो अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते एक बस में बैठ कर भारत में घुसी थी। मई के महीने में सीमा अपने पार्टनर सचिन से मिलने के लिए ग्रेटर नोएडा के रुबूपुरा इलाके में पहुंची थी। 

सचिन और सीमा पहली बार साल 2019 में ऑनलाइन PUBG गेम के जरिए संपर्क में आए थे। 4 जुलाई को सीमा हैदर को स्थानीय पुलिस ने भारत में अवैध तरीके से घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हालांकि, दोनों को 7 जुलाई को स्थानीय अदालत से जमानत मिल गई थी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें