बीमार सीमा हैदर को किस बात का है दुख, बोलीं- अगर भारत की नागरिकता मिल जाए तो...
Seema Haider : 30 साल की हैदर ने कहा है कि वो 22 साल के सचिन से प्यार करती हैं और सचिन ग्रेटर नोएडा में रहते हैं। सीमा ने आगे कहा है कि वो अपने चार बच्चों के साथ भारत में सचिन के साथ रहने आई हैं।
Seema Haider : बिना वीजा भारत में घुस आई सीमा हैदर लगातार चर्चा में बनी हुई है। पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर इसी साल मई के महीने में बिना वीजा के भारत में घुस आई और उसका दावा है कि उसने यह गैरकानूनी काम सिर्फ और सिर्फ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन को पाने के लिए किया है। सचिन और सीमा ऑनलाइन गेम PUBG खेलते-खेलते करीब आए और फिर इनके बीच प्यार इतना बढ़ा कि सीमा सचिन को पाने के लिए बेकरार होकर गैरकानूनी तरीके से भारत चली आई। सीमा हैदर से उत्तर प्रदेश की एटीएस ने पूछताछ की है लेकिन एटीएस की इस पूछताछ के बाद सीमा की तबीयत बिगड़ गई।
इससे पहले शुक्रवार को सीमा हैदर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास अपनी दया याचिका लगाई है। इस दया याचिका में पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने गुहार लगाई है कि उसे और उसके 4 बच्चों को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित उसके वैवाहिक घर में रहने की अनुमति दी जाए। सीमा ने इसके अलावा यह भी गुहार लगाई है कि राष्ट्रपति इस केस में मौखिक सुनवाई करें। यह याचिका सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने सीमा की तरफ से दायर की है। राष्ट्रपति सचिवालय को यह दया याचिका भेजी गई है।
याचिका में 30 साल की हैदर ने कहा है कि वो 22 साल के सचिन से प्यार करती हैं और सचिन ग्रेटर नोएडा में रहते हैं। सीमा ने आगे कहा है कि वो अपने चार बच्चों के साथ भारत में सचिन के साथ रहने के लिए आई हैं। पाकिस्तानी नागरिकता रखने वाली सीमा का दावा है कि उसने हिंदू धर्म अपना लिया है और हिंदू रीति-रिवाजों से उसने सचिन से शादी की है। दावा है कि यह शादी नेपाल के काठमांडू में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में की गई है।
राष्ट्रपति जी दया करें, सीमा की गुहार
राष्ट्रपति के पास भेजी गई दया याचिका में सीमा हैदर ने लिखा, 'आदरणीय मैडम, याचिकाकर्ता को अपने पति सचिन मीणा के तौर पर शांति, प्यार और खुशी के साथ-साथ जीने का मकसद मिल गया है। राष्ट्रपति से यह आग्रह है कि वो याचिकाकर्ता पर विश्वास करें और एक कम पढ़ी-लिखी महिला पर दया दिखाएं और उसे छूट प्रदान करें।' आगे लिखा गया है कि अगर आप दया दिखाती हैं तो याचिकाकर्ता अपनी पूरी जिंदगी अपने पति, नाबालिग बच्चों और सास-ससुर के साथ बीताएगी। याचिकाकर्ता भारत में गर्व के साथ रहने के योग्य हो जाएगी।
मैं धोखा नहीं दूंगी - सीमा
बहरहाल शनिवार को सीमा हैदर का एक वीडियो भी सामने आया था। इस वीडियो में नजर आ रहा था कि सीमा बीमार थी और उन्हें ग्लूकोज की ड्रिप लगी थी। एक हिंदी न्यूज पोर्टल के साथ साक्षात्कार में सीमा ने दावा किया कि अपने खिलाफ न्यूज सुनने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। सीमा ने कहा कि जब लोग मेरे बार में गलत कहते हैं तो मुझे दुख होता है। कोई भी एक बार मेरे बारे में अच्छा नहीं कहता है। सीमा हैदर ने यह भी कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं और मेरे चार बच्चे भारत का बोझ बढ़ाएंगे। अगर मुझे नागरिकता मिल जाती है, तो मैं खुद को एक अच्छा नागरिक साबित करूंगी और मैं धोखा नहीं दूंगी।