Seema Haider News : सीमा भाभी से मिलने वालों का रखा जा रहा रिकॉर्ड, रजिस्टर में एंट्री के बाद ही मुंह दिखाई
दुनियाभर की मीडिया भी सीमा हैदर और सचिन की प्रेमी कहानी में खासी दिलचस्पी ले रहा है और इसी के चलते उसे देखने और मिलने वाले भी सैकड़ों की तादाद में रोज रबूपुरा स्थित सीमा की ससुराल पहुंच रहे हैं।
Seema Haider Sachin Love Story : पबजी पार्टनर के प्यार के लिए पति और वतन को छोड़ चार बच्चों संग नेपाल के रास्ते भारत आई पाकिस्तान की सीमा हैदर (Pakistani Woman Seema Haider) आज दुनियाभर में छाई हुई है। मीडिया भी सीमा हैदर और उसके भारतीय प्रेमी की कहानी में खासी दिलचस्पी ले रहा है और इसी के चलते उसे देखने और मिलने वाले भी सैकड़ों की तादाद में रोज रबूपुरा स्थित सीमा की ससुराल पहुंच रहे हैं। लोगों में सीमा को देखने और उससे मिलने का यह क्रेज अब परिवार के लिए सिरदर्द बन गया है। इन सबके बीच जहां सीमा और सचिन ने मीडिया से अब थोड़ी दूरी बना ली है, वहीं उसके परिवार ने मुंह दिखाई (Seema Haider Ki Muh Dikhai) के लिए आने वालों का भी रिकॉर्ड रखना शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में पाकिस्तानी बहू के नाम से प्रसिद्ध हो रही सीमा हैदर की मुंह दिखाई बुधवार को शुरू हुई। इस दौरान सचिन के परिवार ने सीमा को देखने के लिए घर आने वालों के कुछ नियम बना दिए हैं। इसके लिए घर के बाहर एक रजिस्टर रखा गया है, जिसममें एंट्री कराने के बाद सीमा से मिलने की इजाजत दी जा रही है।
सचिन के पिता द्वारा बनाए गए इस कड़े और नए नियम के तहत अब महिला या फिर पुरुष या फिर कोई मीडिया कर्मी, सीमा भाभी का दीदार करने के लिए सभी को उस रजिस्टर में अपना नाम, पता, फोन नंबर और मिलने की वजह लिखना जरूरी है।
ये भी पढ़ें : PUBG पर बनी प्यार की बात, विदेश में हुई सुहागरात; PAK की प्रेमिका ने सचिन संग एक हफ्ते मनाया हनीमून
बताया जा रहा है कि परिवार द्वारा जब से सीमा हैदर की मुंह दिखाई की रस्म शुरू हुई है तब से ही काफी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय लोग सीमा और सचिन से मिलने और इस नए जोड़े को गिफ्ट और आशीर्वाद देने पहुंच रहे हैं।
आराम न मिलने से बिगड़ी सीमा की तबीयत
इस बीच, पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों रह रही पाकिस्तानी महिला सीमा ने अब परेशान होकर मीडिया से किनारा कर लिया है। मीडियाकर्मी और यूट्यूबर गुरुवार को सीमा से मिलने रबूपुरा स्थित सचिन मीणा के घर पहुंचे, लेकिन परिजनों ने सीमा के बीमार होने का हवाला देकर उन्हें मिलने देने से साफ इनकार कर दिया। चर्चा है कि सीमा, सचिन और उसके परिजन कई दिनों से लगातार मीडिया से घिरे होने की वजह से परेशान हो गए हैं। ठीक से आराम न कर पाने की वजह से सीमा की तबीयत बिगड़ने लगी थी।
नकारात्मक खबरों से परिवार हो रहा असहज
उधर, पिछले दो दिनों से सीमा के पाकिस्तानी जासूस होने जैसी नकारात्मक खबरें चैनलों पर चलने की वजह से भी परिवार ने मीडिया से मिलने से परहेज करना शुरू कर दिया। उधर, पुलिस ने भी सचिन और उसके परिजनों को ज्यादा मीडिया के चक्कर में न पड़ने की हिदायत दी है। इन सभी कारणों की वजह से सीमा को मोहल्ले में ही किसी अन्य व्यक्ति के घर ठहराया गया है।