राधे-राधे से शुरुआत, पाकिस्तान को भी कहा मुर्दाबाद; अब तिरंगे में आस देखती सीमा हैदर
खबरें आईं कि सीमा और सचिन आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे। उस दौरान उन्हें गुजरात के एक कारोबारी ने 6-6 लाख रुपये के पैकेज की पेशकश की थी। कहा गया था कि दोनों किसी भी समय आकर नौकरी शुरू कर सकते हैं।
बात जून की है। पाकिस्तान की सीमा गुलाम हैदर करीब तीन देशों की सरहदें लांघकर भारत आ गईं। वजह बताई कि उन्हें भारत में रहने वाले सचिन मीणा से मोहब्बत हो गई थी। दिलचस्प है कि इस प्रेम कथा की स्क्रिप्ट लोकप्रिय गेम PUBG पर रची गई। अब आलम यह है कि कानूनी अड़चनों और सवालों में घिरी सीमा तिरंगा लहराती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं खबर है कि उन्होंने पाकिस्तान तक को मुर्दाबाद कह डाला।
'राधे-राधे'
एक न्यूज चैनल से बातचीत में जुलाई में ही सीमा ने साफ कर दिया था कि वह पाकिस्तान वापसी नहीं करना चाहती। यहां तक कि उन्होंने कहा था कि वह भारतीय संस्कृति को स्वीकार चुकी हैं। कहा जा रहा था कि 'राधे-राधे' लिखा हुआ दुपट्टा पहनना, हाथ जोड़कर लोगों का स्वागत करना, पैर छूकर बड़ों का आशीर्वाद लेना और भगवान की पूजा उनकी दिनचर्या बन गया था।
इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा था कि वह हिंदू बन चुकी हैं और पूरी तरह मांसाहार त्याग चुकी हैं।
सवालिया निशान
सचिन के प्यार में पाकिस्तान छोड़कर निकली सीमा ने दुबई से नेपाल होते हुए भारत का रुख किया। इसके साथ ही सीमा सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर वह निशाने पर आ गई थीं। हाल ही में सीमा सुरक्षा बल के एक हेड कॉन्स्टेबल को भी सस्पेंड किया गया था। दरअसल, हेड कॉन्स्टेबल चंद्र कमल कलिता पर लापरवाही के आरोप लगे थे। बहरहाल, शुरू से शुरुआत करते हैं।
भारत पहुंचने के बाद 4 जुलाई को सीमा और सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनसे पूछताछ की। हालांकि, उस दौरान कुछ समय बाद ही एक स्थानीय अदालत ने दोनों को जमानत दे दी थी, लेकिन दोनों जांच एजेंसियों के रडार पर बने रहे और खबरें आईं कि उनके साथ कई बार पूछताछ हो चुकी है। उत्तर प्रदेश एंटी टैरेरिस्ट स्क्वॉड भी मामले की जांच कर रहा है।
अब लगाए 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब सीमा हैदर 'हर घर तिरंगा' में भी भाग ले रही हैं। स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से पहले उन्हें सचिन के साथ तिरंगा फहराते भी देखा गया। हालांकि, भारत के लिए प्रेम का प्रदर्शन यहीं नहीं रुका, एक वीडियो भी सामने आया है, जहां सीमा 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और 'हिन्दुस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाते हुए नजर आ रही हैं। (लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है)
कभी फिल्मों के ऑफर, कभी नौकरी की पेशकश
सीमा-सचिन चैप्टर में कई ऐसे किस्से भी हैं, जो कानून और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर मंथन के बीच चर्चा में आ गए। इनमें से एक था सीमा को बॉलीवुड से फिल्म का ऑफर मिलना। नोएडा के एक फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी उन्हें 'कराची टू नोएडा' फिल्म में लेना चाह रहे थे, लेकिन अब खबर है कि खुद सीमा ने ही फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया है।
खबरें आईं कि सीमा और सचिन आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे। उस दौरान उन्हें गुजरात के एक कारोबारी ने 6-6 लाख रुपये के पैकेज की पेशकश की थी। कहा गया था कि दोनों किसी भी समय आकर नौकरी शुरू कर सकते हैं। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि गुजरात के किस कारोबारी की ओर से पत्र लिखा गया था।
धमकी और बचाव
इस दौरान सीमा को कई बार धमकियां भी मिली। ताजा मामला महाराष्ट्र नव निर्माण सेना से जुड़ा है, जिसके नेता अमय खोपकर ने साफ कह दिया था कि 'यह ड्रामा अब बंद होना चाहिए।' उन्होंने कहा था, 'भारतीय फिल्म जगत में पाकिस्तानी नागरिकों को कोई जगह नहीं है। हम इस बात को मजबूती से मानते हैं। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर फिलहाल भारत में है।'
उन्होंने आगे कहा, 'अफवाहें ये भी हैं कि वह ISI एजेंट हैं। हमारी इंडस्ट्री में थोड़ी लोकप्रियता के लिए सीमा हैदर को एक्ट्रेस बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे देशद्रोही निर्माताओं को शर्म नहीं आती? इसपर तत्काल रोक लगाई जाए या नहीं तो मनसे की तरफ से कार्रवाई के लिए तैयार रहें।'
इधर, अदालत में सीमा का पक्ष रखने के लिए आगे आए वकील एपी सिंह बचाव करते नजर आए। उन्होंने दावा कर दिया कि सीमा-सचिन का प्यार सच्चा है और भारत में रहने देने की वकालत कर दी।