Hindi Newsएनसीआर न्यूज़seema haider get life threat police alert after intelligence input enhance security

Seema Haider Sachin Love Story: सीमा हैदर को जान का खतरा, खुफिया इनपुट से पुलिस अलर्ट; बढ़ाई सुरक्षा

सीमा के भारत आने और पूरा प्रकरण दोनों देशों की मीडिया में चर्चित होने के बाद सीमा पाकिस्तान के कट्टरपंथियों और अराजक तत्वों के निशाने पर आ गई। पुलिस ने सीमा की पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी है।

Sneha Baluni संवाददाता, रबूपुराMon, 17 July 2023 09:32 AM
share Share

सीमा के भारत आने और पूरा प्रकरण दोनों देशों की मीडिया में चर्चित होने के बाद सीमा पाकिस्तान के कट्टरपंथियों और अराजक तत्वों के निशाने पर आ गई। पिछले दिनों कई लोगों द्वारा दी गई धमकी को देखते हुए और खुफिया इनपुट के बाद रविवार से सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी गई। पुलिस को सीमा के साथ किसी अनहोनी के बारे में खुफिया इनपुट प्राप्त हुआ है। 

आशंका है कि मीडियाकर्मी के भेष में आकर या भीड़भाड़ का फायदा उठाकर कोई उसकी हत्या कर सकता है। इसको देखते हुए सुरक्षा के लिए दो-दो पुलिसकर्मी अलग-अलग शिफ्ट में रहेंगे। पुलिस अधिकारियों ने सीमा, सचिन और परिवार को मीडिया और आम लोगों से दूरी बनाने की सलाह दी है। वहीं, शनिवार रात को पुलिस की टीम ने सीमा से पूछताछ की थी।

ये है मामला

सीमा हैदर और गुलाम हैदर की शादी 2014 में हुई थी। उनके चार बच्चे हुए। 2019 में पबजी के जरिए सीमा हैदर की मुलाकात रबुपूरा के सचिन मीणा से हुई। 10 मार्च, 2023 में दोनों ने नेपाल जाकर मुलाकात की। सात दिन तक रुके और वहीं पर शादी कर ली। उसके बाद दोनों अपने देश वापस लौट गए। 13 मई, 2023 सीमा हैदर अपने चारों बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आ गई।

जांच स्थानांतरित

सीमा हैदर के खिलाफ रबुपूरा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले की जांच रबुपूरा से जेवर कोतवाली में स्थानांतरित कर दी गई है। जेवर कोतवाल मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह रबुपूरा में सीमा हैदर के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी अधिनियम के तहत दर्ज हुए मामले की जांच कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें