Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Seema haider and sachin stayed in kathmandu hotel with fake name in room number 204 twist in pubg love story

सीमा, सचिन और होटल का कमरा नंबर 204, PUBG वाली लेडी की लव स्टोरी के कई राजदार

पाकिस्तान से देश में अवैध तरीके से आई सीमा हैदर भारत कैसे पहुंची इसकी जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि भारत आने से पहले सीमा और उसका प्रेमी सचिन नेपाल के काठमांडू में स्थित एक होटल में रुके थे।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाWed, 19 July 2023 04:35 PM
share Share

सीमा और सचिन की PUBG वाली लव स्टोरी में कई ट्विस्ट आ रहे हैं। पाकिस्तान से निकलकर सीमा हैदर दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में तो आ गई। लेकिन सीमा हैदर की असलियत क्या है? अभी इसपर कन्फ्यूजन बरकरार है और देश की खुफिया एजेंसियां सीमा हैदर की सच्चाई पता करने में जुटे हैं। बॉर्डर पार कर अवैध तरीके से भारत में आई सीमा हैदर जांच एजेंसियों की रडार पर हैं। इस बीच अब एक होटल के कमरा नंबर- 204 को लेकर नई मिस्ट्री सामने आ गई है। 'India Today' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा हैदर भारत कैसे पहुंची इसकी जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि भारत आने से पहले सीमा और उसका प्रेमी सचिन नेपाल के काठमांडू में स्थित एक होटल में रुके थे। इस कपल ने होटल में कमरा बुक करने के लिए फर्जी नाम का इस्तेमाल भी किया था। 

मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि सीमा हैदर और सचिन ने होटल के रिसेप्शन पर बैठने वाले गणेश रोकामगर नाम के युवक के बच्चों के साथ इंस्टाग्राम रील्स भी बनाया था। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि गणेश ने ही इस कपल के रहने के लिए कमरा बुक किया था। यह कपल कमरा नंबर 204 में ठहरा था।

रिपोर्ट में गणेश के हवाले से बताया गया है कि वो सचिन मीणा अकेला ही वहां आया था और उसने कमरा बुक कराया था। सचिन ने कहा था कि उसकी पत्नी जल्द ही आएगी। गणेश ने बताया है कि कपल ने कोई आईडी नहीं दिखाई थी और सिर्फ अपना नाम दर्ज किया था। लेकिन जब रजिस्टर की जांच की गई तो उनके नाम कही नहीं मिले। गणेश ने कहा कि हो सकता है कि सीमा और सचिन ने अपना फर्जी नाम लिखा हो। सचिन और सीमा जल्द ही गणेश के परिवार के घुल-मिल गये थे। इन दोनों ने गणेश के बच्चों के साथ रील्स भी बनाए थे। इनमें से कुछ रील्स अभी भी मौजूद हैं। 

क्या है कमरा नंबर 204 की मिस्ट्री?

सीमा हैदर ने कभी नहीं बताया कि वो पाकिस्तान की रहने वाली है। सचिन और सीमा ज्यादातर समय कमरा नंबर 204 में रहते थे। यह कमरा छोटा था और डबल बेड का था। इसके अलावा इसमें एक आईना भी था। सीमा हैदर को क्लब और पब में जाने में दिलचस्पी थी। लेकिन जब उसे बताया गया कि वहां भारतीय लोगों के साथ थोखा होता था उसके बाद वो कभी सचिन के साथ वहां नहीं गई। करीब एक हफ्ते तक इस होटल में रहने के बाद कपल ने अचानक एक टैक्सी बुक किया और फिर वो पोखरा चले गये।

30 साल की सीमा हैदर नेपाल के रास्ते एक बस से मई के महीने में अपने 4 बच्चों के साथ भारत आई। सीमा हैदर का दावा है कि वो यहां अपने 22 साल के प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने के आई थी। भारत आने के बाद दोनों ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने लगे। साल 2019 में यह कपल ऑनलाइन गेम PUBG के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में आए थे।
  

अगला लेखऐप पर पढ़ें