Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Seema Haider and Sachin Love Story : Now if I go to Pakistan I will be killed many more friends in India Seema told future plans with lover Sachin

'अब PAK गई तो मार देंगे... भारत में और कई दोस्त, बॉर्डर पर चेकिंग से कैसी बची'; जेल से आकर क्या-क्या बोली सीमा हैदर, देखें VIDEO

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन मीणा जमानत पर जेल से छूटने के बाद सीधे ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा स्थित में सचिन के घर पहुंचे। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी है।

Praveen Sharma ग्रेटर नोएडा। सुनील पाण्डेय, Sat, 8 July 2023 03:41 PM
share Share

Seema Haider Pakistan Video : पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीणा जमानत पर जेल से छूटने के बाद सीधे ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा स्थित में सचिन के घर पहुंचे। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी। जेल से छूटने के बाद सीमा बेहद खुश है। सीमा के भारत में अवैध रूप से रहने को लेकर सीमा (30) और सचिन मीणा (25) दोनों को नोएडा पुलिस ने सोमवार रात को गिरफ्तार किया था। सीमा पर भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने और सचिन पर अवैध अप्रवासी को शरण देने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।

सीमा ने जेल से बाहर आकर पत्रकारों को अपने पाकिस्तान से नेपाल होते हुए भारत आने की कहानी सिलसिलेवार ढंग से बताई। सीमा ने कहा कि वह कराची शहर की रहने वाली है और बीते तीन साल से वो सचिन को प्यार करती है। सचिन के प्यार के लिए ही वह भारत में आई है। वह अब उसके साथ ही रहना चाहती है।

उसने कहा कि मेरा मोदी जी और योगी जी से यही आग्रह है कि मुझे यही रखा जाए और भारत की नागरिकता भी दी जाए। सीमा ने कहा कि मैंने हिंदू धर्म स्वीकार कर सचिन के शाथ शादी भी कर ली है, लेकिन दुनिया प्रूफ मांगती है, इसके लिए हम कोर्ट मैरिज और दूसरे तरीके से भी शादी करेंगे। उसने कहा कि वह भारत में ही रहना चाहती है। भारत का कानून, पुलिस, सिस्टम और रहन-सहन पाकिस्तान से बहुत अच्छा है और यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं।

सीमा ने बताया कि नेपाल से भारत आकर वह जेवर के आगे फलैदा कट पर उतरी थी और सचिन उसे घर लेकर आया था। सीमा का कहना है कि नेपा से आते हुए भारत बॉर्डर पर एक अधिकारी द्वारा चेकिंग के दौरान उसने अपने बच्चों के हिंदू नाम बताए थे।

अब पाकिस्तान गई तो मुझे मार देंगे

इस दौरान सीमा ने कहा कि अगर अब उसे पाकिस्तान भेजा जाएगा तो वहां उसे मार दिया जाएगा। वह अब भारत से वापस नहीं जाना चाहती है। सीमा ने कहा कि मैंने सचिन को अपना पति मान लिया है और अब अपने बच्चों के साथ यहीं रहना चाहती हूं। सीमा हैदर ने कहा कि मैं अपने चारों बच्चों के साथ हिंदू धर्म अपनाना चाहती हूं और गंगा नहाकर सचिन के साथ शादी करूंगी। 

मोबाइल और सोशल मीडिया का है शौक

सीमा ने बताया कि उसे मोबाइल फोन, भारतीय फिल्मों और सोशल मीडिया का भी काफी शौक है। उसने 800 से ज्यादा रील्स भी बनाई हैं। उसे गदर फिल्म के गाने बहुत पसंद हैं। सीमा ने बताया 2020 से 2021 के बीच PUBG पर सचिन के साथ हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। सीमा ने कहा इससे पहले वह और सचिन 10 मार्च को काठमांडू में मिले थे और पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर ली थी।

भारत में और कई लोगों से बताई दोस्ती

सीमा दोबारा अपने बच्चों के साथ पाकिस्तान से दुबई गई, दुबई से नेपाल और फिर वहां से बस के जरिये पाकिस्तान पहुंची थी। सीमा तीन दिन का सफर कर ग्रेटर नोएडा पहुंची थी। सीमा ने कहा मैं सचिन के बिना अब नहीं रह सकती। PUBG खेलने के दौरान भारत में उसके और भी कई दोस्त बने, लेकिन मुझे प्यार बस सचिन से ही हुआ।

पुलिस और मीडिया के सामने कबूला था प्यार

बता दें कि, गिरफ्तारी के बाद सीमा और सचिन दोनों ने 4 जुलाई को पुलिस और मीडिया के समक्ष एक-दूसरे से प्यार करने की बात कबूल की थी। दोनों ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि उन्हें शादी करके एक-दूसरे के साथ भारत में रहने की अनुमति दी जाए। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें