Delhi Schools Closed: दिल्ली के सभी स्कूल बंद, भारी बारिश की वजह से केजरीवाल सरकार का फैसला
Delhi Schools Closed: दिल्ली में भारी बारिश की वजह से सभी स्कूल गुरुवार एक अगस्त को बंद रहेंगे। शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसका ऐलान किया है। दिल्ली में बुधवार शाम से ही भारी बारिश होने की वजह से फैसला।
Delhi Schools Closed: दिल्ली में भारी बारिश की वजह से सभी स्कूल गुरुवार एक अगस्त को बंद रहेंगे। शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसका ऐलान किया है। दिल्ली में बुधवार शाम से ही भारी बारिश हो रही है और गुरुवार को भी मौसम खराब रहने की आशंका है। शिक्षा मंत्री की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद रखा जाए।
दिल्ली में हो रही भारी बारिश और और इसकी वजह से जगह-जगह हुए जलभराव को देखते हुए यह फैसला किया गया है। बुधवार देर रात शिक्षामंत्री आतिशी ने एक्स पर लिखा, 'आज शाम भारी बारिश और कल भी भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सभी स्कूल (सरकारी और निजी) कल (गुरुवार) बंद रहेंगे।' पूरे दिल्ली एनसीआर में जोरदार बारिश हुई है। गुरुवार को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार को भी भारी बारिश हो सकती है।
दिल्ली के कुछ इलाकों में तो एक ही घंटे में करीब 100 मिलीमीटर बारिश हो गई। इसकी वजह से कई जगह जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या का भी सामना करना पड़ा। लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। कुछ किलोमीटर की दूरी भी कई-कई घंटों में तय हो सकी। एहतियात के तौर पर सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया।
गौरतलब है कि 27 जुलाई को भारी बारिश की वजह से ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में डूब जाने से तीन यूपीएससी स्टूडेंट्स की मौत हो गई। ऐसे में सरकार किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती है। सभी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।