Hindi Newsएनसीआर न्यूज़School van and truck collide on Delhi-Meerut Expressway driver dies on the spot 11 students injured

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्कूल वैन और ट्रक की भिड़ंत, ड्राइवर और 2 बच्चों की मौके पर मौत; 9 छात्र घायल

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शनिवार को एक स्कूल वैन और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में वैन चालक और दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि वैन में सवार करीब 9 अन्य छात्र घायल हो गए।

Praveen Sharma गाजियाबाद। नतिन कौशिक, Sat, 30 March 2024 03:26 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शनिवार को एक स्कूल वैन और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में वैन चालक और दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि वैन में सवार कई अन्य छात्र घायल हो गए। यह हादसा एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर चीख-पुकार मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया।

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह करीब 6 बजे एक स्कूल वैन ने आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। यह हादसा क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन चालक और दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि वैन में सवार करीब 9 स्कूली बच्चे भी घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

बताया जा रहा है कि यह स्कूली बच्चे अमरोहा से दिल्ली के जामिया में परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। इस वैन में करीब एक दर्जन स्कूली बच्चे सवार थे। वैन जैसे ही क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में पहुंची तो वहा करीब 6 बजे के आसपास ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घायल बच्चों को अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया, जहां इलाज के दौरान दो बच्चों ने दम तोड़ दिया। सभी घायल बच्चों की उम्र 10 से 13 साल के बीच है।

पुलिस का कहना है कि बच्चों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सभी ठीक है। पुलिस ने मृतक और घायल बच्चों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। मृतक वैन चालक की पहचान कार अनस पुत्र आरिफ अली के तौर पर हुई है। मृतक बच्चों के नाम आजम (13 वर्षीय) पुत्र अशरफ और उनेश (10 वर्षीय) पुत्र रहमान हैं।

घायल छात्रों के नाम

1. विजय (12 वर्ष) पुत्र अरविंद 
2. रिहान (12 वर्ष) पुत्र इस्लाम 
3. मो. उवैस (13 वर्ष) पुत्र बबलू अहमद 
4. आरिश (12 वर्ष) पुत्र फईमुद्दीन 
5. उवैस (12 वर्ष) पुत्र फयूम अहमद 
6. अर्श (12 वर्ष) पुत्र मोहम्मद हसन 
7. फैजान (12 वर्ष) पुत्र साबिर 
8. कौशेंद्र (11 वर्ष) पुत्र धन सिंह 
9. जियान (10 वर्ष) पुत्र अलीम  

देखें वीडियो

अगला लेखऐप पर पढ़ें