सोया जूस पीते ही बिगड़ी बच्चों की तबीयत, मिड डे मील प्रोवाइडर को शोकॉज नोटिस; बीजेपी का आप पर हमला
दिल्ली के सागरपुर इलाके के दुर्गा पार्क स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय में जैसे ही 70 बच्चों के बीमार होने की खबर फैली, वहां हजारों लोग जुट गए। खबर सुनते ही अभिभावक स्कूल की ओर दौड़े।
दिल्ली के सागरपुर इलाके के दुर्गा पार्क स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय में जैसे ही 70 बच्चों के बीमार होने की खबर फैली, वहां हजारों लोग जुट गए। खबर सुनते ही अभिभावक स्कूल की ओर दौड़े। स्कूल के बाहर जमा हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। स्थिति को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने दरवाजा बंद कर दिया। जिन अभिभावकों को उनके बच्चे नजर नहीं आए, वे स्कूल प्रशासन व वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से पूछकर डीडीयू या दादा देव अस्पताल का रुख करते रहे। इसके बाद दोनों अस्पतालों के बाहर भी अभिभावकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। ऐसे में अस्पतालों के बाहर भी पुलिस अधिकारियों को पहुंचकर स्थिति संभाली। वहीं, पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद अभिभावक शांत हुए, जिसके बाद आपातकालीन विभाग को खाली कराया गया
कुछ बच्चे घर लौटने के बाद पड़े बीमार
अस्पताल में मौजूद अभिभावकों में से कुछ ने बताया कि स्कूल से लौटने के बाद बच्चे ने पेट दर्द की शिकायत की। पूछने पर बच्चों ने अभिभावकों को बताया कि उन्हें जूस पीने को दिया गया, जिसके बाद उन्हें पहले हल्का दर्द हुआ जो बाद में तेज दर्द में तब्दील होने लगा। इसके बाद बच्चों को लेकर अभिभावक अस्पताल पहुंचे।
शिकायत मिलने के बाद रोका गया वितरण
स्कूल प्रशासन का कहना है कि दोपहर के वक्त छात्रों को भोजन में पूड़ी-सब्जी परोसी गई। इसके बाद कक्षा 6वीं से 8वीं तक के छात्रों को सोया जूस परोसा गया। जूस पीने के कुछ देर बाद ही छात्रों ने दर्द और उल्टी की शिकायत की। इसके बाद भोजन और जूस का वितरण रोक दिया गया। फिलहाल सभी छात्र स्थिर हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं दिल्ली सरकार ने मिड डे मिल प्रोवाइडर को शोकॉज नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे में जवाब मांगा है।
व्यवस्था ठीक नहीं
बच्चों के बीमार पड़ने पर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि दिल्ली सरकार बेहतर शिक्षा को लेकर तमाम दावे करती है लेकिन लगातार बच्चे मिड-डे मील खाकर बीमार पड़ रहे हैं। यह सरकारी स्कूलों में फूड प्वाइंजनिंग की दूसरी घटना है, जिससे पता चलता है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में मध्याह्न भोजन वितरण में गड़बड़ी हो रही है। इसको लेकर दिल्ली सरकार को जवाब देना चाहिए कि आखिरकार ऐसा क्यों हो रहा है। आखिर कौन लोग हैं जो बच्चों की सेहत के साथ खिलावाड़ कर रहे हैं।