झज्जर के सरपंच की गुरुग्राम में गोली मारकर हत्या, महिला के शामिल होने का शक
सरपंच के साथ लेन-देन का विवाद का सुलझाने के दौरान उनकी हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार गुरुवार दोपहर सुमित फौगाट नामक महिला झज्जर स्थित कार्यालय से सरंपच को गुरुग्राम लेकर आई।...
सरपंच के साथ लेन-देन का विवाद का सुलझाने के दौरान उनकी हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार गुरुवार दोपहर सुमित फौगाट नामक महिला झज्जर स्थित कार्यालय से सरंपच को गुरुग्राम लेकर आई। उसके बाद देर रात शराब पिलाकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने सरपंच के बेटे की शिकायत पर राजेंद्रा पार्क थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
झज्जर स्थित गांव कडौला निवासी राहुल ने पुलिस को बताया कि उनके पिता रोशनलाल गांव के मौजूदा सरपंच थे। गुरुवार सुबह दस बजे पिता घर से अपने कार्यालय चले गए थे। उसके बाद से वह देर रात तक वह घर नहीं लौटे। रात 11:18 बजे पिता के जानकार गांव बाठसा निवासी विक्रम का फोन आया कि उनके पिता को चोट लग गई है। उन्हें गुरुग्राम के सेक्टर-103 स्थित इंडिया बुल्स सोसाइटी फ्लैट नंबर एफ-54 पर बुलाया। गुरुग्राम में आकर देखा पिता की मौत हो चुकी थी। उनके सिर में गोली लगी थी। उसके बाद पुलिस को नियंत्रण कक्ष में फोन कर सूचना दी गई।
गुरुग्राम लेकर आई थी महिला : राहुल ने पुलिस को बताया कि गुरुवार दोपहर को उनके पिता रोशनलाल को कार्यालय में सुमित फौगाट नाम की महिला आई थी। रुपयों के लेन-देन का फैसला करने के लिए वह पिता अपनी गाड़ी में लेकर गुरुग्राम स्थित सेक्टर-103 में स्थित इंडिया बुल्स सोसाइटी के पांचवें फ्लोर स्थित फ्लैट नंबर-54 में लेकर आई थी। उनको शराब पिलाई गई और उनकी हत्या की गई।
सरपंच की लाइसेंसी पिस्टल हुई बरामद : जांच अधिकारी ने बताया कि फ्लैट से उनको पिस्टल भी मिली है। उसी पिस्टल से सरपंच को गोली मारी गई।
साढ़े तीन घंटे बाद सूचना
सरपंच के बेटे को साढ़े ग्यारह बजे सूचना मिल गई थी,लेकिन पुलिस को रात तीन बजे सूचना दी। ऐसे में फ्लैट में मौजूद अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना नहीं दी। सरपंच के बेटे ने पुलिस को नियंत्रण कक्ष में फोन कर सूचना दी।
''मृतक के बेटे की शिकायत पर हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर किया है। जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।'' -पंकज सिंह, थाना प्रभारी राजेंद्रा पार्क