Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Samajwadi Party leader Azam Khan health deterioration admitted to Sir Gangaram Hospital in Delhi

SP नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में चल रहा इलाज

समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खां (Azam Khan) की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

Praveen Sharma नई दिल्ली। एएनआई, Mon, 17 April 2023 10:26 AM
share Share

समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खां (Azam Khan) की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

जानकारी के अनुसार, सपा नेता और रामपुर के पूर्व सांसद आजम खान की तबीयत अचानक बिगड़ने के चलते उन्हें सोमवार तड़के 3 बजे दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आजम खान के परिवार के सदस्य भी सर गंगाराम अस्पताल में मौजूद हैं। बता दें कि, इससे पहले भी कई बार आजम खान की तबीयत बिगड़ चुकी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।  

उल्लेखनीय है कि वह रामपुर सदर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। राज्य विधानसभा सचिवालय ने पहले अक्टूबर में, एक अदालत द्वारा हेट स्‍पीच मामले में 3 साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद आजम खान की विधानसभा सदस्या से अयोग्य घोषणा कर दिया था।

आजम खान के खिलाफ अप्रैल 2019 में एक चुनावी सभा के दौरान रामपुर में तैनात प्रशासनिक अधिकारियों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाने के लिए मामला दर्ज किया गया था।

2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान पर मिलक कोतवाली क्षेत्र के खटानगरिया गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज किया गया था। इससे पहले मई 2022 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आजम खान को एक मामले में अंतरिम जमानत दी थी, जो वक्फ बोर्ड की संपत्ति की जमीन पर गलत कब्जे से संबंधित था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें