Hindi Newsएनसीआर न्यूज़sakshi murder sahil khan drug addict daru lover liquor instagram

ड्रग्स की लत...दारू लवर, ऐसी लाइफ जीता था साक्षी को मारने वाला साहिल खान

16 साल की नाबालिग लड़की की निर्ममता से हत्या करने वाले साहिल खान को डार्क लीइफ जीना पसंद था। सोशल मीडिया पर उसने खुद को दारू लवर और वफादार दोस्त बताया है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 June 2023 12:47 PM
share Share
Follow Us on

शहबाद डेरी में 16 साल की नाबालिग पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने वाले एसी मैकेनिक साहिल खान को लेकर पुलिस ने कई खुलासे किए हैं। आरोपी के इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चला है कि उसे डार्क लाइफ जीना पसंद था। जहां परिवार और पड़ोसियों ने उसे एक शर्मिला लड़का बताया है जो अपने काम से काम रखता था। वहीं सोशल मीडिया पर वह इसका उलट था। ज्यादातर तस्वीरों और वीडियो में वह दोस्तों के साथ हुक्का या शराब पीते हुए नजर आ रहा है।

साहिल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 56 पोस्ट हैं, जो उसके जीवन और व्यक्तित्व की एक झलक पेश करते हैं। उसने खुद को सिद्धू मूसे वाला का फेन, दारू लवर और एक वफादार दोस्त बताया है। एक रील के वॉयसओवर में उसे कहते हुए सुना जा सकता है, ये दुनिया चैन से जीने नहीं देगी, आतंक मचाना जरूरी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बीच में स्कूल छोड़ने वाला साहिल चरस और गांजे के आदी था। एक दोस्त ने पुलिस को बताया कि 20 साल के आरोपी को हुक्का में मारिजुआना पीना पसंद था। वे मोटरसाइकिल पर घूमने के लिए जाने से पहले शराब पीते थे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'घटना वाले दिन दोपहर के आसपास साहिल ने शराब पीना शुरू कर दिया। उस दिन उसके दिमाग में सिर्फ एक ही चीज थी - बदला।' जैन कॉलोनी में साहिल के मकान मालिक ने दावा किया कि उसने शायद ही कभी उसे इलाके के लोगों से बातचीत करते हुए देखा होगा। फूल कुमार ने कहा, 'उनका परिवार यहां पिछले दो साल से रह रहा है लेकिन मैंने उन्हें कभी किसी से उलझते हुए नहीं देखा। वह आमतौर पर अपने आप में बिजी रहता था।'

हालांकि, पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने शाहबाद डेयरी में जहां पहले रहता था, वहां उसने अपना नाम सनी बताकर काम किया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमें बताया गया है कि वह वहां लड़ाई करता था और उसे कई बार हिरासत में लिया गया था। उसके व्यवहार के कारण ही परिवार को जैन कॉलोनी में शिफ्ट होना पड़ा। हमने उसके जीवन के इस पहलू के बारे में और जानकारी मांगी है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें