Sakshi Murder Case : साक्षी को पूरी प्लानिंग कर मारा, साहिल को मौत की सजा दिलवाएंगे; बोली पुलिस
Sakshi Murder Case : स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस, दीपेंद्र पाठक ने बताया कि हमने इस केस को पूरी तरह से निर्विवाद रखने का संभव प्रयास किया है ताकि आरोपी साहिल को सबसे कड़ी सजा मिल सके जो है मौत की सजा।
शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की लड़की की हत्या पूरी प्लानिंग के तहत की गई थी। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कहा कि शाहबाद डेयरी इलाके में लड़की की हत्या की प्लानिंग सोच-समझ कर बनाई गई थी और पुलिस बिल्कुल पानी की तरह साफ इस मामले में आरोपी को मौत की सजा सुनिश्चित करवाने की कोशिश करेगी। स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (लॉ एंड ऑर्डर), दीपेंद्र पाठक ने कहा कि यह एक सोची-समझी प्लानिंग के तहत हत्या का केस था। इस हत्याकांड को बदला लेने के लिए अंजाम दिया गया था। हमारे पास सभी सबूत हैं और घटना के एक महीने के अंदर ही हमने चार्जशीट दायर कर दी है ताकि पीड़ित के परिवार को न्याय मिल सके।
पुलिस अफसर ने बताया कि हमने साक्षी मर्डर केस में बेहद ही प्रोफेशनल और फोक्स्ड अप्रोच के साथ जांच-पड़ताल की है। रिकॉर्ड समय में अदालत के समक्ष चार्जशीट भी दायर की गई है। हमने इस केस को पूरी तरह से निर्विवाद रखने का संभव प्रयास किया है ताकि आरोपी को सबसे कड़ी सजा मिल सके जो है मौत की सजा। 28 मई को शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल ने साक्षी को चाकू से ताबड़तोड़ गोद कर मौत के घाट उतारा था। इसका एक वीडियो भी सामने आय़ा था।
पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को पॉक्सो से संबंधित एक अदालत में 640 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। आरोपी साहिल पर एससी/एसटी की धारा भी लगाई गई है। आरोपी को हत्या, यौन उत्पीड़न और किसी महिला का अपमानित करने के इरादे से किये गये कार्यों के तहत भी धाराएं लगाई हैं। इसके अलावा आर्म्स एक्ट की भी धारा लगाई गई है।
दिल्ली में हुई इस भयानक हत्याकांड की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा था कि साहिल ने लड़की पर चाकू से कई वार किये थे। उस दौरान कई लोग भी रास्ते से गुजर रहे थे लेकिन किसी ने उसे नहीं रोका था। लड़की के शरीर पर जख्म के 34 निशान मिले थे और उसकी खोपड़ी बुरी तरह कुचल दी गई थी। पुलिस ने 29 मई को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से साहिल को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने बताया जांच-पड़ताल में पता चला कि साहिल और साक्षी रिलेशनशिप में थे लेकिन उनके बीच अक्सर झगड़ा होता था। 27 मई को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। जिसके बाद साहिल ने बदला लेने का फैसला किया और अगले दिन साक्षी की बेरहमी से हत्या कर दी।