Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Sakshi Murder case Delhi Rohini Court frames charges of offence of murder against accused Sahil Shahbad Dairy

शाहबाद डेयरी केस में चाकू से गोदने के आरोपी साहिल पर हत्या के आरोप तय

शाहबाद डेयरी केस में आरोपी साहिल पर हत्या के अपराध का आरोप तय किया गया है। इसके साथ ही अदालत ने इस मामले में अभियोजन पक्ष के सबूतों की रिकॉर्डिंग के लिए इस मामले को 28 नवंबर को सूचीबद्ध किया है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Sep 2023 11:51 PM
share Share

दिल्ली के चर्चित शाहबाद डेयरी केस में अदालत ने आरोपी पर हत्या के अपराध का आरोप तय किया है। दिल्ली की रोहिणी अदालत ने शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग लड़की को चाकू से गोदने और उसे पत्थर से कुचल कर मौत के घाट उतारने के आरोपी साहिल पर हत्या के अपराध का आरोप तय किया है। इसके साथ ही अदालत ने इस मामले में अभियोजन पक्ष के सबूतों की रिकॉर्डिंग के लिए इस मामले को 28 नवंबर को सूचीबद्ध किया है।

आपको याद दिला दें कि 28 मई को दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में दिनदहाड़े एक लड़की की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड का एक वीडियो भी सामने आया था। इस वीडियो में नजर आया था कि साहिल ने इस इलाके में बीच सड़क पर लड़की को चाकू से गोदा था और फिर एक पत्थऱ से उसपर हमले किये थे। इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद साहिल दिल्ली से फरार हो गया था। बाद में पुलिस ने उत्तर प्रदेश से साहिल को गिरफ्तार कर लिया था। 

पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साहिल की बेरहमी का खुलासा हुआ था। चिकित्सकों ने बताया था कि मृतका के शरीर पर चाकू से गोदे जाने के कई निशान थे। इसके अलावा उसकी खोपड़ी भी बुरी तरह टूट गई थी। यह भी जानकारी सामने आई थी कि युवती और साहिल एक-दूसरे को पहले से जानते थे। जब लड़की ने साहिल से बातचीत बंद कर दी थी तब गुस्से में आकर साहिल ने उसे मौत के घाट उतार दिया था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें