Sakshi Murder Case: न्यायिक हिरासत में भेजा गया हत्यारा साहिल खान; सरेराह मारे थे 34 चाकू
गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने साहिल को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था। रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट ने दोबारा साहिल को तीन दिन की रिमांड पर भेजा। अब कोर्ट ने साहिल को न्यायिक हिरासत में भेजा है।
राजधानी दिल्ली में बीते दिनों एक लड़की की सरेराह हत्या कर दी गई। बीस साल के साहिल खान ने नाबालिग साक्षी को 34 बार चाकू मारा। साक्षी के बेहोश हो जाने के बाद हत्यारे साहिल ने उसका सिर पत्थर से कुचल डाला। मर्डर के अगले ही दिन पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद से ही साहिल पुलिस रिमांड पर था। कोर्ट ने शनिवार को साहिल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
साक्षी मर्डर केस का वीडियो जब सामने आया तब लोग दहल गए। पूछताछ में यह पता चला कि साहिल हत्या के दिन सुबह से ही शराब के नशे में था। हत्या की पूरी वारदात पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। बता दें कि गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने साहिल को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था। पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट ने दोबारा साहिल को तीन दिन की रिमांड पर भेजा। अब शनिवार को कोर्ट ने साहिल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
दिल्ली पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई चाकू को बरामद कर लिया है। वहीं साहिल के स्मार्टफोन को भी पुलिस ने ढूंढ निकाला। बता दें कि शुरुआती पूछताछ में साहिल बार-बार अपना बयान बदल दे रहा था। हत्या के बाद साहिल ने पूरी रात एक पार्क में गुजारी। इसी दौरान उसने अपना मोबाइल एक नाली में फेंक दिया था। सुबह होते ही साहिल दिल्ली छोड़कर फरार हो गया। साहिल को अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच चल रही है।
पुलिस सख्ती के साथ साहिल से पूछताछ कर रही है। हैरान करने वाली बात यह है कि साहिल को इस हत्या के बाद कोई अफसोस या पछतावा नहीं है। पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि हत्या से पहले साहिल ने कई वेब सीरीज भी देखे थे। बता दें कि कुछ महीनों पहले दिल्ली में आफताब नाम के एक शख्स ने श्रद्धा वालकर की हत्या की थी। आफताब ने श्रद्धा को बोटी-बोटी काट डाला था। हत्या से पहले आफताब ने 'डेक्सटर' नाम की एक वेब सीरीज देखी थी।