साक्षी की कमर और कंधे पर सबसे ज्यादा वार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साहिल की दरिंदगी के कई निशान
साक्षी के शरीर की कई हड्डियां टूटी हुई हालत में मिली है, जिससे यह पता चलता है कि किस तरह साक्षी की क्रूरता से हत्या की गई है। चिकित्सकों के मुताबिक, साहिल ने पीड़िता के शरीर पर जख्म के कई निशान दिये।
दिल्ली में 16 साल की नाबालिग लड़की साक्षी की हत्या के बाद सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई नई बातें सामने आई हैं। 28 मई को शाहबाद डेरी इलाके में साक्षी की चाकू से गोद कर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि 16 बार चाकू से गोदने की वजह से साक्षी के पेट के अंदरुनी अंग बाहर निकल कर लटक गये थे। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को अस्पताल से 16-17 पन्नों का चार्जशीट मिला है और इसमें इस भयानक हत्याकांड की पूरी डिटेल रिपोर्ट दी गई है।
पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि साहिल ने बेहद ही कूरतापूर्वक और घातक तरीके से हमला किया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक साक्षी की आंत और कई अन्य अंग शरीर से बाहर आ गए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि साहिल ने साक्षी को कई बार चाकू से गोदा और फिर एक पत्थर से उसके सिर को कुचल दिया। पीड़िता के शरीर पर कई बार किये गये हमलों से यह पता चला है। सिर की कुछ हड्डियां टूट गई हैं।
सूत्रों के मुताबिक, साक्षी पर किये गये 16 वार में से ज्यादातर वार उसके कंधे और कमर की तरफ हैं। इसके अलावा साक्षी के शरीर की कई हड्डियां टूटी हुई हालत में मिली है, जिससे यह पता चलता है कि किस तरह साक्षी की क्रूरता से हत्या की गई है। चिकित्सकों के मुताबिक, आरोपी साहिल ने पीड़िता के शरीर पर जख्म के कई निशान दिये हैं।
बहरहाल पुलिस ने साक्षी की हत्या में इस्तेमाल किये गये चाकू और वहां जूते बरामद कर वैज्ञानिक परीक्षम के लिए बैल भेज दिया है। 20 साल के साहिल के खिलाफ पुलिस हर तरह के सबूत जुटाने में लगी हुई है। हत्या के अगले दिन 29 मई को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से आरोपी साहिल को गिरफ्तार किया था। इससे पहले पुलिस ने 1 मई को साक्षी की हत्या में इस्तेमाल किये गये चाकू को शाहबाद डेरी इलाके से बरामद किया था।