Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Rs 5000 fine in Noida and Ghaziabad if car and bike does not have high security registration plates

HSRP के बिना वाहन चलाने वाले हो जाएं सावधान, नोएडा-गाजियाबाद में 16 फरवरी से कटेगा मोटा चालान

यूपी पुलिस ने नोएडा और गाजियाबाद कमिश्नरेट सहित सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को 16 फरवरी से ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई अभियान शुरू करने और उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है।

Praveen Sharma नोएडा | लाइव हिन्दुस्तान, Tue, 14 Feb 2023 11:31 AM
share Share
Follow Us on

अगर आपके पास भी कार या बाइक है और आपने अभी तक उस पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) नहीं लगवाई है तो अब मोटा चालान भरने के लिए तैयार हो जाइए। नोएडा और गाजियाबाद में गुरुवार से बिना HSRP के चलने वाले वाहनों पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

यूपी पुलिस ने नोएडा और गाजियाबाद कमिश्नरेट सहित सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को 16 फरवरी से ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई अभियान शुरू करने और उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है।

15 फरवरी को खत्म हो रही डेडलाइन

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के अतिरिक्त डीजी (यातायात और सड़क सुरक्षा) अनुपम कुलश्रेष्ठ ने हाल ही में पुलिस प्रमुखों को लिखे एक पत्र में बताया कि पंजीकृत वाहनों की विभिन्न श्रेणियों में एचएसआरपी लगाने के लिए अलग-अलग अवधि निर्धारित की गई थी, जो 15 फरवरी को समाप्त हो रही है।

नोएडा के डीसीपी (ट्रैफिक) अनिल कुमार यादव ने कहा, ''यातायात विभाग निर्देश का पालन करेगा और 16 फरवरी से बिना एचएसआरपी वाले सभी वाहनों पर खराब नंबर प्लेट के लिए 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। दोबारा पकड़े जाने पर हम उन्हीं वाहनों पर लगातार जुर्माना लगाते रहेंगे।”

सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ-प्रशासन) सियाराम वर्मा ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में लगभग 7 लाख कारें पंजीकृत हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 80% पंजीकृत कारों को HSRP मिली है।

गाजियाबाद एआरटीओ द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 1 अप्रैल, 2019 के बाद जिले में कुल 3.13 लाख से अधिक वाहन पंजीकृत किए गए। इनमें से 7,047 ने अभी तक एचएसआरपी नहीं लगवाई है, जबकि बाकी ने लगवा ली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें