Hindi Newsएनसीआर न्यूज़robbers looting couple at gunpoint they found only Rs 20 then gave 100 rs and left in delhi Shahdhara District

कपल को गन दिखा लूट रहे थे, मिले 20 रुपये तो 100 रुपया थमा कर भागे लुटेरे; CCTV में कैद वारदात

डीसीपी ने बताया कि हमने पिस्टल बरामद किया है। इसके अलावा अपराध में इस्तेमाल की गई स्कूटर और 30 मोबाइल फोन भी इनसे मिले हैं। हमने इनके खिलाफ केस दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है। 

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 25 June 2023 08:18 PM
share Share

दिल्ली में पुलिस ने 2 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये थे। यह लुटेरे गन दिखाकर एक कपल को लूट रहे थे। लेकिन जब उनकी जेब से उन्हें महज 20 रुपये मिले तब उन्होंने उन्हें अपनी तरफ से 100 रुपये दिया और फिर भाग गए। घटना 21 जून की रात की है और सीसीटीवी में घटना के कैद होने के बाद पुलिस इन लुटेरों तक पहुंच गई है। दिल्ली के शहादरा जिले में पुलिस ने इन दोनों लुटेरों को पकड़ा है। डीसीपी, शहादरा, रोहित मीणा ने बताया कि घटना के वक्त दोनों लुटेरों ने काफी शराब पी रखी थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पता चला कि इन लुटेरों ने कई इलाकों में आतंक मचा रखा था। डीसीपी ने बताया कि हमने पिस्टल बरामद किया है। इसके अलावा अपराध में इस्तेमाल की गई स्कूटर और 30 मोबाइल फोन भी इनसे मिले हैं। हमने इनके खिलाफ केस दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है। 

डीसीपी ने बताया कि 21 जून को लगातार तीन फोन कॉल्स आए। पहले कॉल में पुलिस को सूचना दी गई कि एक कपल से गहने छिनने की कोशिश की जा रही है। दूसरे कॉल से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति से मोबाइल छिनने की कोशिश हुई है। तीसरे कॉल से पुलिस को जानकारी मिली कि पिस्टल दिखा कर लुटने की कोशिश की गई थी। तीनों कॉल अलग-अलग लोगों ने किया था। जिसके बाद वहां के एसएचओ वहां पहुंचे थे तो पता चला कि संदिग्धों में से एक के पास पिस्टल था। लुटेरे जब एक युवती के गहने लुटने का वो प्रयास कर रहे थे तब उन्हें पता चला कि वो गहने नकली थे। इसे लेकर लुटेरों ने कपल की काफी बेइज्जती की थी। जाते वक्त उन्होंने पीड़ित कपल को 100 रुपया भी दिया।

पुलिस ने बताया कि यह मामला काफी संवेदनशील था। पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज देखे और अपारधियों के रूक ट्रैकिंग पर काम किया। करीब 200 सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद पुलिस को पता चला कि इन्होंने कई और जगहों पर लूटपाट मचाई है। इसके बाद पुलिस इन लुटेरों का पता लगाते-लगाते जगतपुरी पहुंचती है और 31 साल के पहले आरोपी हर्ष राजपूत को पकड़ लेती है। पुलिस ने बताया कि हर्ष मोबाइल रिपेयरिंग शॉप में काम करता था और पहले भी अपराध में वो संलिप्त रहा है। इससे पूछताछ के बाद पता चला कि दूसरा आरोपी देव वर्मा है और उसकी उम्र भी 31 साल है। देव वर्मा बुराड़ी का रहने वाला है। देव वर्मा नीरज बवानिया गैंग से काफी प्रभावित था। पुलिस ने उससे पिस्टल, स्कूटर और मोबाइल तथा वारदात के समय उनके द्वारा पहने गए कपड़े बरामद किये हैं। पुलिस का दावा है कि इनसे अब तक कि पूछताछ में 4 पुराने केसों का खुलासा भी हो चुका है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें