Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Rewari gangrape case: Rajnath talks with Haryana CM Manohar Lal Khattar for immediate action

रेवाड़ी गैंगरेप केस : जल्द कार्रवाई के लिए राजनाथ ने की मनोहर लाल खट्टर से बात

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा के रेवाड़ी में पिछले सप्ताह सीबीएसई टॉपर रही 19 वर्षीय युवती से गैंगरेप की घटना के बारे में सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात की और दोषियों के...

नई दिल्ली | एजेंसियां Mon, 17 Sep 2018 07:35 PM
share Share

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा के रेवाड़ी में पिछले सप्ताह सीबीएसई टॉपर रही 19 वर्षीय युवती से गैंगरेप की घटना के बारे में सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात की और दोषियों के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई करने को कहा है। राजनाथ ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

उन्होंने लिखा, ''रेवाड़ी में बलात्कार की घटना के बारे में मैंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात की। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।''

रेवाड़ी गैंगरेप केस: अदालत ने दीन दयाल, संजीव और निशु को 5 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा

ज्ञात हो कि पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने तथा दोषियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था। दोषियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कार्रवाई में देरी को लेकर लोगों में खासा रोष था। बाद में पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। 

एसपी ने कहा- अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिशें जारी

हरियाणा के रेवाड़ी में सीबीएसई टॉपर रही युवती से गैंगरेप में कथित तौर पर शामिल दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा पुलिस की कई टीमें लगा दी गई हैं। सोमवार को जिले के नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल शर्मा ने यह जानकारी दी। रविवार को राजेश दुग्गल के तबादले के बाद रेवाड़ी के नए एसपी के तौर पर पदभार संभालने वाले राहुल शर्मा ने कहा कि फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है। 

एसटीएफ कर रही है जांच

पुलिस ने बताया कि रेवाड़ी की 19 साल की एक युवती को बीते बुधवार को कोचिंग क्लास जाते वक्त कथित तौर पर अगवा कर कोई नशीली चीज खिला दी गई थी और फिर एक खेत में एक ट्यूबवेल से सटे कमरे में उससे गैंगरेप किया गया था। संगठित अपराधों एवं गिरोहों से निपटने के लिए गठित पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के काम में लगाया गया है।

पीड़िता की सुरक्षा और उसकी सेहत प्रमुख चिंता

इस बीच, रेवाड़ी के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पीड़िता की सुरक्षा और उसकी सेहत प्रमुख चिंताएं हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करना एक अन्य चिंता है। बहरहाल, मामले का अंत आरोपियों की गिरफ्तारी से नहीं होगा, बल्कि उन्हें दोषी ठहरा दिए जाने के बाद ही होगा। इसलिए साक्ष्य इकट्ठा करना और उनकी दोषसिद्धि सुनिश्चित करना अगला कदम होगा।

राजनाथ की सख्ती के बाद लड़की को पीटने वाला ASI का बेटा गिरफ्तार

पुलिस ने रविवार को मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। सोमवार को उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। एक थलसेना के जवान सहित दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। इस मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) की अगुवाई कर रही मेवात की एसपी नाज़नीन भसीन ने मुख्य आरोपी की पहचान निशू नाम के शख्स के तौर पर की। एसआईटी ने अन्य गिरफ्तार लोगों की पहचान डॉ. संजीव और दीनदयाल के तौर पर की। 

युवती की हालत में हो रहा सुधार

रेवाड़ी सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता की हालत स्थिर है। अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि वह खाना खा रही है। उसकी हालत स्थिर है और उसकी सेहत में सुधार दिख रहा है। 

विपक्ष के राज्य सरकार पर हमले तेज 

विपक्षी पार्टियों ने रेवाड़ी गैंगरेप केस को लेकर राज्य सरकार पर हमला तेज कर दिया है। उनका आरोप है कि ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है और कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा चुकी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को कहा कि हम मांग करते हैं कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा सरकार कर क्या रही है? ऐसा लगता है कि कानून का कोई शासन नहीं है और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, यह चिंता की बात है कि हरियाणा जैसा छोटा राज्य गैंगरेप के मामलों में देश में आगे है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें