Hindi Newsएनसीआर न्यूज़repair work at munak canal completed after 40 hours but water supply still affected in some areas

मुनक नहर की मरम्मत का काम पूरा, दिल्ली के इन इलाकों में अभी भी पानी की सप्लाई प्रभावित 

मुनक नहर की मरम्मत का काम 40 घंटे बाद पूरा हो गया, लेकिन द्वारका सहित अन्य इलाकों में पानी की सप्लाई अभी भी प्रभावित है। मुनक नहर में दरार पड़ने के बाद दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया था।

Admin लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 14 July 2024 12:16 PM
share Share

मुनक नहर की मरम्मत का काम 40 घंटे बाद पूरा हो गया, लेकिन द्वारका सहित अन्य इलाकों में पानी की सप्लाई अभी भी प्रभावित है। दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि मुनक नहर की मरम्मत का काम लगभग 40 घंटे के लगातार काम के बाद शुक्रवार आधी रात को पूरा हो गया। हालांकि द्वारका, पालम, मटियाला, साध नगर, रणहौला और मधु विहार समेत कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रही।

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा कि हरियाणा ने शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे ककरोई हेड से पानी छोड़ा, जो दोपहर तक दिल्ली पहुंच गया। हरियाणा जो पानी छोड़ता है उसे दिल्ली तक पहुंचने में लगभग चार से पांच घंटे लगते हैं। बुधवार देर रात मुनक नहर की कैरियर-लाइनेड नहर (सीएलसी) शाखा में अचानक दरार के बाद बवाना में जेजे कॉलोनी के कई ब्लॉकों में कमर तक पानी भर गया था।

नहर का मरम्मत कार्य शुक्रवार की आधी रात तक पूरा हो गया था। हरियाणा सिंचाई विभाग ने शनिवार की सुबह साइट पर फिटनेस परीक्षण किया और सुबह 11 बजे काकरोई रेगुलेटर से पानी छोड़ा गया। दिल्ली जल बोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा कि  द्वारका संयंत्र के कमांड क्षेत्रों में निर्धारित जल आपूर्ति रविवार सुबह से सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी। लगभग 100 मिलियन गैलन प्रति दिन (एमजीडी) कम पानी उत्पादन के कारण लगातार दूसरे दिन भी पानी की सप्लाई प्रभावित रही। 

वहीं, द्वारका सेक्टर 8 के निवासी अलक्षेंद्र मिश्रा ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है। हमें पता था कि पानी की आपूर्ति की समस्या होगी, लेकिन कोई अपडेट नहीं था। हम शनिवार शाम तक पानी सप्लाई फिर से शुरू होने का इंतजार करते रहे। हेल्पलाइन काम नहीं करती हैं। ऑनलाइन दिए गए संपर्क नंबरों पर कोई जवाब नहीं देता है।

दिल्ली जल बोर्ड के बयान में कहा गया है कि नहर की मरम्मत के साथ ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार को द्वारका कच्ची जल लाइन के साथ 200 मिमी एयर वाल्व की शिफ्टिंग का लंबित काम भी शुरू किया गया था। पानी की पाइपलाइन को खाली करने के लिए पंप लगाए गए थे। इसके बाद एनएचएआई द्वारा एयर वाल्व की शिफ्टिंग और सभी संबंधित कार्य भी शनिवार सुबह तक पूरे कर लिए गए।

बता दें कि मुनक नहर में दरार आने से उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के बड़े हिस्सों विशेष रूप से द्वारका, पालम और इसके आसपास के इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित हो गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें