Hindi Newsएनसीआर न्यूज़reason of fire in gaur city 14th avenue flat

गौर सिटी में आग की वजह आई सामने, धुएं से लोगों का घुटने लगा था दम; हो सकती थी अनहोनी

ग्रेनो वेस्ट की गौर सिटी सोसाइटी के 14 एवेन्यू के फ्लैट में बुधवार दोपहर दीये से आग लगने से अफरातफरी मच गई। सोसाइटी की पहली मंजिल पर लगी आग दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। वक्त रहते आग पर काबू किया गया।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 27 April 2023 09:29 AM
share Share

ग्रेनो वेस्ट की गौर सिटी सोसाइटी के 14 एवेन्यू के फ्लैट में बुधवार दोपहर दीये से आग लगने से अफरातफरी मच गई। सोसाइटी की पहली मंजिल पर लगी आग दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। आग की सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ी मौके पर पहुंचीं। सोसाइटी की मेंटेनेंस टीम और दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।

गौतमबुद्ध नगर के सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि सुबह करीब 1150 बजे गौर सिटी के 14 एवेन्यू में आग लगने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर दमकल विभाग के टीम दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों और सोसाइटी की मेंटेनेंस टीम ने करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कैसे भड़की थी आग
सीएफओ के मुताबिक सोसाइटी की पहली मंजिल के एक फ्लैट की बालकनी में रखे मंदिर के दीये से आग लगी थी। यह आग दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। फ्लैट की बालकनी में फाइबर की सीट लगी थी, जिसकी वजह से आग ने विकराल रूप लिया। मंदिर में जलने वाले दीये से आग की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

घरों में धुआं भरने से सांस लेने में तकलीफ हुई
सोसाइटी में आग लगने से आसपास के फ्लैट में भी धुआं भर गया। इसके चलते लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उनमें अफरातफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। सीएफओ के मुताबिक सोसाइटी के फायर उपकरण सही ढंग से काम कर रहे थे, जिसके चलते आग बुझाने में आसानी हुई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें