Hindi Newsएनसीआर न्यूज़rajbabbar and other congress leaders halt to Farmers agitation

किसानों का धरना: राजबब्बर समेत सैंकड़ों कांग्रेसी हिरासत में लिए गए

किसानों के धरने पर मंडोला जा रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के काफिले को पुलिस प्रशासन ने सोनिया विहार पुस्ता बार्डर पर रोक लिया। कांग्रेसियों ने पुलिस का घेरा तोड़कर जबरन आगे बढने का प्रयास...

गाजियाबाद, हिन्दुस्तान टीम Wed, 10 Jan 2018 05:47 PM
share Share
Follow Us on
किसानों का धरना: राजबब्बर समेत सैंकड़ों कांग्रेसी हिरासत में लिए गए

किसानों के धरने पर मंडोला जा रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के काफिले को पुलिस प्रशासन ने सोनिया विहार पुस्ता बार्डर पर रोक लिया। कांग्रेसियों ने पुलिस का घेरा तोड़कर जबरन आगे बढने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उनका प्रयास विफल कर दिया।

जिस पर राजबब्बर सहित सैकडों कांग्रेसी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और मंडोला जाने की जिद करने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हे धारा 151 का वास्ता देकर वापस जाने के लिए मनाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। घंटों की जददोजहद के बाद राजबब्बर सहित सैकडों कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर वसुंधरा गेस्ट हाऊस भेज दिया गया है। सोनिया विहार पुस्ते पर भाकियू कार्यकर्ताओं कांग्रेसियों को काले झंडे दिखाकर वापस जाने के नारे भी लगाए।

बता दें कि आवास विकास परिषद की मंडोला विहार योजना के लिए अधिग्रहित की गई छह गांवों की 2640 एकड भूमि के प्रभावित सैकडों किसान मुआवजा बढाने एवं अन्य मांगों को लेकर गत 13 माह से आंदोलनरत हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें