OH NO : यूपी रोडवेज की बस में होने लगी बारिश
यूपी रोडवेज की साहिबाबाद डिपो के यात्रियों को उस समय परेशानी का सामना करना पड़ा जब एक एसी बस के चैंबर में पानी यात्रियों के ऊपर पानी गिरने लगा। रविवार सुबह साढ़े 11 बजें कश्मीरी गेट से ऋषिकेश...
यूपी रोडवेज की साहिबाबाद डिपो के यात्रियों को उस समय परेशानी का सामना करना पड़ा जब एक एसी बस के चैंबर में पानी यात्रियों के ऊपर पानी गिरने लगा। रविवार सुबह साढ़े 11 बजें कश्मीरी गेट से ऋषिकेश के लिए साहिबाबाद डिपो की एक बस निकली थी। अभी बस चली ही थी कि बस के अंदर बारिश जैसा माहौल हो गया। यात्रियों को अपने आपको बचाने के लिए प्लाटिक का सहारा लेना पड़ा।
बताया जाता है कि राखी के मौके पर यात्रियों को सुविधा देने के लिए यूपी सरकार ने परिवन विभाग को ज्यादा से ज्यादा बसें चलाने का निर्देश दिया है। रविवार को सरकार और परिवहन विभाग की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए बसों में चढ़े तो नजारा ही कुछ और दिखा। कश्मीरी गेट से ऋषिकेश तक जाने वाली साहिबाबाद डिपो की बस Up 33 at 2318 के अंदर पानी गिरने की शिकायत दर्ज की गई। बताया जाता है कि इस संबंध में जब यात्रियों ने बस कर्मचारियों से शिकायत की तो वह उन्हें यह आश्वासन देकर चले गए कि कुछ देर में पानी रुक जाएगा। लेकिन हुआ इसके उलट। बस में पानी रुकने के बजाय और तेजी से नीचे आने लगा। बाद में यात्रियों के बोलने पर एक कर्मचारी तो आया लेकिन उसे बस के पर्दे से ही पानी को रोकने की काशिश की और वहां से चला गया। अंत में यात्रियों को खुद प्लास्टिक के सहारे अपने आपको बचाने का प्रयास करना पड़ा