Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Puri-Sabji seller Saiyan Ji Puri Wale Ghaziabad earns so much worth 18 lakhs tax fraud found in GST raids

पूरी-सब्जी वाले की इतनी कमाई! GST के छापे में लाखों की टैक्स चोरी पकड़ी; AI से फंसा

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मालीवाड़ा चौक पर शहर की एक बहुत प्रसिद्ध सब्जी-पूरी वाले से राज्यकर विभाग ने 17.85 लाख रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी है। दुकानदार पर एक महीने से नजर रखी जा रही थी।

Praveen Sharma गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, Sat, 1 June 2024 08:35 AM
share Share

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मालीवाड़ा चौक पर शहर के प्रसिद्ध सैंय्या जी पूरी वाले (Saiyan Ji Puri Wale Ghaziabad) से राज्यकर विभाग ने 17.85 लाख रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी है। प्रतिष्ठान पर जीएसटी टीम करीब एक महीने से एआई टूल्स से नजर रखे हुई थी, जिसके बाद गुरुवार को दुकान और घर पर छापा मारकर जांच की गई थी।

राज्यकर विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड-1 दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि कंपाउड स्कीम की जांच के लिए एसओपी जारी किया गया है । एसओपी के निर्देश और एआई टूल्स का प्रयोग करते हुए मालीवाड़ा में कार्य कर रही फर्म सैंया जी पूरी वाले को जांच के लिए चिह्नित किया। करीब एक महीने तक जांच की गई तो पाया कि फर्म सैंय्या जी पूरी वाले द्वारा कंपाउड स्कीम में निर्धारित मानकों का उल्लंघन करते हुए व्यापार किया जा रहा था।

10 घंटे तक चली छापेमारी

जीएसटी पोर्टल पर डेटा एनालिसिस किए जाने के बाद विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा द्वारा फर्म की रेकी की गई। डेटा एनालिसिस में पाई गई कमियों के आधार पर एसआईबी द्वारा फर्म पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। गुरुवार को आठ अधिकारियों की टीम ने सैंय्या जी पूरी वाली के प्रतिष्ठान पर छापा मारकर जांच की। यह जांच करीब दस घंटे तक की गई।

जांच में फर्म पर कच्चा और निर्मित माल मिला। इस प्रकार फर्म द्वारा मूलरूप से रेस्टोरेंट के रूप में कार्य किया जा रहा था, जबकि फर्म द्वारा फूड प्रिपरेशन के अंतर्गत जीएसटी में रजिस्ट्रेशन लेते हुए कंपाउंड स्कीम की आड़ में सरकार को कम टैक्स दिया जा रहा था। एसआईबी टीम ने छापेमारी की कार्रवाई के बाद 17.85 लाख रुपए की कर चोरी पकड़ी है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें