Hindi Newsएनसीआर न्यूज़property dealer killed at delhi badarpur border scooty rider shot in head two arrested

दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर पर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, स्कूटी सवार ने सिर में मारी गोली; दो गिरफ्तार

दिल्ली-फरीदाबाद सीमा पर स्थित बदरपुर बॉर्डर के पास मंगलवार तड़के स्कूटी सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Sneha Baluni कार्यालय संवाददाता, फरीदाबादWed, 26 July 2023 08:25 AM
share Share

दिल्ली-फरीदाबाद सीमा पर स्थित बदरपुर बॉर्डर के पास मंगलवार तड़के स्कूटी सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान दिल्ली के मीठापुर स्थित सुदर्शन पार्क निवासी 30 वर्षीय रवि खटाना के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि रवि खटना की हत्या प्रॉपर्टी विवाद में की गई है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 

आरोपियों को अदालत में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर रवि खटाना पांच साल तक सशस्त्र सीमा बल में नौकरी की। इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम शुरू कर दिया। रवि खटाना के पिता खैराती लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उनका बेटा सोमवार सुबह करीब दस बजे घर से नवीन नगर अपने दफ्तर के लिए निकला था।

परजिनों से देर रात घर आने की बात कही थी 

शाम चार बजे पत्नी से फोन कर देर रात घर आने की बात कही थी। रात दस बजे फोन किया तो उसका मोबाइल बंद था। सुबह करीब चार बजे पुलिस का फोन आया कि रवि के साथ घटना घट गई है। पुलिस ने उन्हें बदरपुर बॉर्डर स्थित एक शराब ठेके के पास बुलाया। वह अपने छोटे बेटे अन्नू के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो पता चला कि रवि की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस उन्हें बीके अस्पताल के शवगृह में ले गई। जहां बेटे रवि का शव रखा गया था। उसके सिर में गोली मारी गई थी।

तीन युवकों से हुई कहासुनी 

पिता ने बताया कि कुछ दिन पहले बेटे ने आली गांव के रहने वाले कुछ लोगों से विवाद होने की बात बताई थी। पुलिस ने ठेके कर्मचारियों से पूछताछ की तो पता चला कि तीन युवक थे, जिनसे रवि खटना की कहासुनी हुई थी।

सीसीटीवी फुटेज से दबोचे

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कूटी को तलाश करने में सराय थाना, क्राइम ब्रांच डीएलएफ व बॉर्डर की टीम जुट गई। इस दौरान संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जैतपुर निवासी जगदीश और चरण सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा, 'वारदात के बाद घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। इसमें दो आरोपी रवि को गोली मारकर चले गए। मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें