Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Prime accused in Akshay Sangwan Murder case surrenders before Ghaziabad court

अक्षय सांगवान हत्याकांड : पुलिस को चकमा देकर मुख्य आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में अक्षय सांगवान हत्याकांड के मुख्य आरोपी अश्वनी न पुलिस को चकमा देकर शुक्रवार गाजियाबाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया। एसपी देहात सहित 100 से अधिक पुलिसकर्मी अश्वनी की तलाश में...

Praveen Sharma गाजियाबाद। संवाददाता, Sat, 29 Aug 2020 12:45 PM
share Share

गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में अक्षय सांगवान हत्याकांड के मुख्य आरोपी अश्वनी न पुलिस को चकमा देकर शुक्रवार गाजियाबाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया। एसपी देहात सहित 100 से अधिक पुलिसकर्मी अश्वनी की तलाश में लगे हुए थे। सवा लाख रुपये की फिरौती देकर अक्षय की हत्या कराने की बात पुलिस जांच में सामने आ रही है।

अक्षय हत्याकांड में नामजद मुख्य आरोपी अश्वनी निवासी कस्बा पतला की तलाश में एसपी देहात के नेतृत्व में पुलिस की आठ टीम लगी हुई थी। 100 से अधिक पुलिस कर्मी पतला, मेरठ व गाजियाबाद में उसे तलाश कर रहे थे, लेकिन पुलिस को चकमा देकर अश्वनी ने शुक्रवार शाम तीन बजे के आसपास गाजियाबाद की अदालत में सरेंडर कर दिया। हत्याकांड में नामजद सभासद पति सप्पू गुर्जर व विकास 18 अगस्त से दिल्ली की जेल बंद हैं। 

''अक्षय सांगवान हत्याकांड के मामले में नामजद आरोपी अश्वनी ने अदालत में सरेंडर कर दिया है। जल्द ही पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।'' -नीरज कुमार जादौन, एसपी देहात
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें