Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Police imposed section 124A on people who raised slogans of Pakistan Zindabad in Noida

नोएडा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले लोगों पर पुलिस ने लगाई धारा 124A

बारावफात के जुलूस के दौरान नोएडा में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले में आरोपियों पर राजद्रोह की धारा भी लगा दी गई है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने इसकी पुष्टि...

Dinesh Rathour नोएडा। मुख्य संवाददाता, Fri, 29 Oct 2021 05:08 PM
share Share

बारावफात के जुलूस के दौरान नोएडा में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले में आरोपियों पर राजद्रोह की धारा भी लगा दी गई है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सेक्टर 20 थाने में 20 अक्तूबर को दर्ज किए गए मुकदमे में राजद्रोह की धारा 124ए बढ़ा दी गई है। इस मामले में अभी तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और अन्य आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने के प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि गुरुवार को भी इस मामले को लेकर हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 20 थाने का घेराव किया था। प्रदर्शनकारियों ने थाने के सामने तीन घंटे तक जाम भी लगाया था। प्रदर्शनकारी इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी करने और उन पर रासुका लगाने की मांग कर रहे थे।

यह है मामला

19 अक्तूबर को बारावफात के अवसर पर मंगलवार को नोएडा के सेक्टर आठ में एक जुलूस निकाला गया था, इस जुलूस के 13 सेकेंड और 17 सेकेंड के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जिनमें कुछ युवक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। वीडियो के वायरल होने के बाद इस मामले को लेकर हिन्दु संगठनों ने प्रदर्शन किए थे। जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आया और वायरल वीडियो की जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों मौहम्मद जफर, समीर अली और अली रजा को गिरफ्तार किया था और इस वीडियो को भी जांच में सही पाया गया था। इस मामले में अब पुलिस के साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी जांच कर रही हैं। वायरल वीडियो में दिखायी दे रहे अन्य लोगों को भी चिन्हित कर उनसे पूछताछ की जा रही है और गिरफ्तार आरोपियों के बारे में पूरी जानकारी जुटायी जा रही है।

धर्मपरिवर्तन के मामले में भी नोएडा था जांच का केन्द्र

नोएडा पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में है। धर्मपरिवर्तन के मामले को लेकरभी नोएडा जांच का केन्द्र रहा था। जांच एजेंसियों का कहना था कि यहीं के डेफ सेंटर पर धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगों को आना-जाना था और वह यहां पर मूक-बधियों को अपना निशाना बनाते थे, जिसके शिक्षक भी धर्मपरिवर्तन कराने वाले गिरोह से जुड़े हुए बताये गये थे। इसके अलावा कुछ समय पहले यहां के एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला छात्र आतंकी संगठन में शामिल हो गया था। आतंकी संगठनों के यहां पर सक्रिय रहने के प्रमाण भी यहां पर मिलते रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें