निक्की को गोवा में मारने का था प्लान, पुलिस को शक; इस वजह से फेल हो गई साहिल की प्लानिंग
साहिल ने पुलिस को बताया है कि साउथवेस्ट दिल्ली में स्थित निक्की के अपार्टमेंट से निजामुद्दीन पहुंचने के बाद साहिल को टिकट नहीं मिल सका। इसके बाद साहिल और निक्की आनंद विहार आईएसबीटी पहुंचे।
दिल्ली में अपनी प्रेमिका निक्की यादव का कत्ल करने के आरोपी साहिल गहलोत के गुनाहों का हिसाब-किताब कानून कर रहा है। इस बीच इस वारदात को लेकर कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि जांचकर्ताओं को ऐसा लग रहा है कि साहिल ने दिल्ली में नहीं बल्कि गोवा जाने के बाद निक्की की हत्या करने का प्लान बनाया था। जांचकर्ताओं को शक है कि शायद अगर साहिल, निक्की के साथ गोवा जाता तो वही पर उसका कत्ल कर देता। निक्की के पास गोवा जाने के लिए 10 फरवरी का टिकट था लेकिन साहिल के पास टिकट नहीं था। जिसके बाद दोनों ने पहाड़ों पर जाने की योजना बनाई।
इस मामले में चल रही जांच की जानकारी रखने वाले एक पुलिस अफसर के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अभी निक्की के घरवाले शोक में डूबे हैं इसलिए मृतक की बहन को पूछताछ के लिए समन नहीं जारी किया गया है। 10 फरवरी को जब साहिल अपार्टमेंट में पहुंचा था तब निक्की की छोटी बहन भी वहां मौजूद थी। गोवा जाने के लिए निक्की की ट्रेन निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर थी। निक्की ने साहिल से कहा था कि वो भी उसके साथ गोवा चले लेकिन साहिल को टिकट नहीं मिल सका था। जिस फ्रिज के अंदर से पुलिस को निक्की की लाश मिली है उसी फ्रिज के पास निक्की का ट्रैवल बैग भी मिला है।
कहा जा रहा है कि साहिल ने पुलिस को बताया है कि साउथवेस्ट दिल्ली में स्थित निक्की के अपार्टमेंट से निजामुद्दीन पहुंचने के बाद उसे गोवा जाने का टिकट नहीं मिल सका। इसके बाद दोनों आनंद विहार आईएसबीटी पहुंचे और गोवा के बदले पहाड़ों पर जाने का प्लान बनाया। लेकिन कश्मीरी गेट से सभी बसें जा चुकी थीं इसलिए वो दोनों वहां से निकल गए।
'टाइम्स ऑफ इंडिया'ने एक अफसर के हवाले से बताया है कि साहिल सुबह करीब 9 बजे कश्मीरी गेट पहुंचा। उसकी मां उसे लगातार फोन कर रही थीं क्योंकि शादी से पहले की जाने वाली कई सारी रस्में अभी बाकी थीं। कश्मीरी गेट जाते वक्त दोनों के बीच झगड़ा हुआ और साहिल ने उसी समय गला घोंट कर निक्की को मार डाला। इसके बाद वो पश्चिम विहार होते हुए कार से अपने ढाबे पर पहुंचा। दोपहर के वक्त साहिल ढाबे पर पहुंचा था। इसके बाद उसने निक्की की डेड बॉडी को फ्रिज में रख दिया। उसके सामान को साहिल ने वही फेंक दिया और फिर घर चला गया। इस हत्याकांड में जिस कार का इस्तेमाल किया गया था उसके बारे में कहा जा रहा है कि ये कार उसके चचेरे भाई की थी।
दिनदहाड़े निक्की को मार डाला
जांचकर्ताओं ने पहले बताया था कि साहिल ने दावा किया है कि उसने 10 फरवरी की आधी रात के बाद निक्की की हत्या की थी। लेकिन पूछताछ के बाद यह बात सामने आई है कि साहिल ने इस दिन सुबह के वक्त निक्की की हत्या की थी। उसने बताया है कि वो निक्की के अपार्टमेंट में 1:30 AM पर पहुंचा था। वो वहां पर सुबह करीब 6 बजे तक रहा था। इसके बाद वो निजामुद्दीन स्टेशन के लिए निकला था। निक्की की बहन भी अपार्टमेंट में मौजूद थी।