G20 समिट के बाद दिल्ली पुलिस को PM मोदी का गिफ्ट; 450 जवानों के साथ करेंगे डिनर पार्टी
डिनर कार्यक्रम का आयोजन ITPO में होगा। दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने हर जिले से उन पुलिस के जवानों का नाम मांगा है जिन्होंने समिट के दौरान बेहतरीन ड्यूटी दी है।
G20 Summit, PM Modi: राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 समिट का आयोजन हुआ था। भारत मंडपम में आयोजित इस समिट की तारीफ दुनिया भर में हो रही है। समिट के दौरान दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए हजारों सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली पुलिस को एक गिफ्ट देने जा रहे हैं। पीएम मोदी जी20 समिट में बेहतरीन ड्यूटी करने वाले जवानों के साथ डिनर करेंगे।
450 जवानों को पीएम मोदी देंगे पार्टी
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी दिल्ली पुलिस के 450 जवानों के साथ इसी हफ्ते डिनर करने वाले हैं। डिनर कार्यक्रम का आयोजन ITPO में होगा। दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने हर जिले से उन पुलिस के जवानों का नाम मांगा है जिन्होंने समिट के दौरान बेहतरीन ड्यूटी दी है।
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी किस दिन जवानों के साथ डिनर करेंगे यह अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन यह माना जा रहा है कि इसी हफ्ते दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा और 450 जवानों के साथ डिनर कर पीए मोदी उन्हें बधाई दे सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक यह डिनर पार्टी 16 सितंबर को होने वाली है।
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने कहा है कि भारत की अध्यक्षता में नयी दिल्ली में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में जारी 'साझेदारी' का 'ठोस' संयुक्त बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम के राजनयिक कौशल और निपुणता का प्रमाण है।
डेनिस फ्रांसिस ने कहा, ''मुझे लगता है कि यह प्रधानमंत्री मोदी और उनकी टीम के कूटनीतिक कौशल और निपुणता का प्रमाण है कि वे साझेदारी का एक ठोस संयुक्त बयान जारी करने में जी20 के सदस्य देशों को एक साथ रखने में सक्षम रहे, जो निश्चित रूप से हमारे लिए आवश्यक था।''