Hindi Newsएनसीआर न्यूज़PM Awas Yojna first project is ready in Ghaziabad Madhuban Bapudham 865 allottees will get their houses within 3 months

3 माह के अंदर 865 आवंटियों को मिलेगा अपना घर, गाजियाबाद में PM आवास योजना का पहला प्रोजेक्ट तैयार

गाजियाबाद जनपद में प्रधानमंत्री आवासीय योजना के पहले प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अब मधुबन बापूधाम में तैयार हो रहे पहले प्रोजेक्ट के 865 आवंटियों को मकान मिलेगा।

Praveen Sharma गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, Mon, 10 June 2024 08:18 AM
share Share

गाजियाबाद जनपद में प्रधानमंत्री आवासीय योजना के पहले प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अब मधुबन बापूधाम में तैयार हो रहे पहले प्रोजेक्ट के 865 आवंटियों को मकान मिलेगा। जीडीए का दावा है कि इन आवंटियों को आगामी तीन महीने में मकान पर कब्जा दे दिया जाएगा।

शासन के निर्देश पर जीडीए प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत मकान तैयार कर रहा है। योजना का प्रथम प्रोजेक्ट अगस्त 2018 में मधुबन बापूधाम आवासीय योजना में शुरू किया गया। प्राधिकरण यहां 856 मकान तैयार कर रहा है। इन प्रोजेक्ट में तैयार होने वाले मकानों का ढांचा बनकर तैयार है, जबकि 90 फीसदी मकानों में फीनिशिंग का काम भी पूरा हो चुका है। जीडीए अधिकारी बताते हैं कि प्राधिकरण इस प्रोजेक्ट में बचे हुए सभी कार्य दो महीने में पूरे कर देगा, जिसके बाद आवंटियों को मकान पर कब्जा दे दिया जाएगा। अधिकारी बताते हैं कि दूसरे विभागों से होने वाले कार्य को भी कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन विभागों से इस संबंध में वार्ता कर पत्र भेजा गया है। ताकि वह अपने हिस्से का काम कर दें और लाभार्थियों को मकान पर कब्जा दिया जा सके। इस प्रोजेक्ट के मकानों का लक्की ड्रा से आवंटन किया जा चुका है।

मधुबन बापूधाम है पहला प्रोजेक्ट : इस योजना के तहत सबसे प्रथम प्रोजेक्ट मधुबन बापूधाम में चल रहा है। यहां कुल 856 मकान तैयार किए जा रहे हैं। इसमें से 576 भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है। जबकि बाकी पर तेजी से काम चल रहा है। इसके अलावा प्राधिकरण की ओर से मधुबन-बापूधाम, डासना, प्रताप विहार, नूरनगर और निवाड़ी में भी भवन तैयार किए जा रहे हैं। जहां निर्माण कार्य चल रहा है।

दूसरे विभागों को भी करना है काम

जीडीए अधिकारियों का कहना है कि इन प्रोजेक्ट में बाहरी काम भी होने हैं। सभी पांच प्रोजेक्ट में जल निगम, पश्चमांचल क्षेत्र, यूपी राज्य पावर कॉरपोरेशन को बाहरी विद्युतीकरण का काम करना है। इन्होंने कोई भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है।

जीडीए साढे़ तीन हजार मकान तैयार कर रहा

जीडीए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पांच प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है। इनमें कुल 3,496 मकान बनेंगे। प्राधिकरण ने सभी प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। हालांकि सभी प्रोजेक्ट ऐसे हैं, जिनमें काम करने की गति धीमी है।

प्राधिकरण के सचिव खुद कर रहे निगरानी

प्रधानमंत्री आवास योजना प्रोजेक्ट की निगरानी जीडीए सचिव खुद कर रहे हैं। वह लगातार निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का निरीक्षण करते हैं। ताकि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में कोई कमी ना रह सके। उन्होंने संबंधित ठेकेदारों और अधिकारियों को भी हिदादत दे रखी है कि निर्माण कार्य में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विवादों में फंसा है प्रोजेक्ट

योजना के अंतर्गत बनने वाले भवन शुरुआत से ही विवादों में फंसे हुए हैं। पहले जीडीए बोर्ड सदस्य हिंमाशु मित्तल ने दावा किया था कि इस प्रोजेक्ट में कई संदिग्ध आवेदकों को वैध माना गया है। सीबीआई भी इस इस मामले में पूछताछ कर रही है।

प्रभारी मुख्य अभियांता मानवेंद्र सिंह जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी प्रोजेक्ट पर निर्माण कार्य चल रहा है। मधुबन बापूधाम योजना में तैयार हो रहे प्रथम प्रोजेक्ट का काम लगभाग पूरा हो चुका है। 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें