दिल्ली-गाजियाबाद का सफर आसान करने का प्लान मंजूर, ज्ञानी बॉर्डर से लालकुआं तक चौड़ा होगा जीटी रोड
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ज्ञानी बॉर्डर से लालकुआं तक जीटी रोड के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव पास कर दिया है। 14.4 किमी. लंबी सड़क के चौड़ीकरण पर 371.12 करोड़ की लागत आएगी।
दिल्ली से गाजियाबाद तक सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज है। पूर्वी दिल्ली स्थित ज्ञानी बॉर्डर से गाजियाबाद के लालकुआं तक जीटी रोड का और चौड़ा किया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ज्ञानी बॉर्डर से लालकुआं तक जीटी रोड के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव पास कर दिया है। करीब 14.4 किलोमीटर लंबी इस सड़क के चौड़ीकरण पर 371.12 करोड़ रुपये की लागत आएगी। सड़क के दोनों और फुटपाथ भी बनाया जाएगा। इस मार्ग से जाम के पॉइंट भी खत्म किए जाएंगे।
फरवरी, 2024 तक इसके लिए निविदा मांगी गई है और अप्रैल तक टेंडर को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इसके बाद अगस्त से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। दो वर्ष के अंदर इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य है। निर्माण करने वाली कंपनी को ही पांच वर्ष तक सड़क की मरम्मत और रखरखाव करना होगा। फिलहाल जीटी रोड पर 25 से अधिक स्थानों पर जाम प्वाइंट हैं। दावा है कि अभी तक ज्ञानी बॉर्डर से लालकुआं आने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है, लेकिन इस सड़क का चौड़ीकरण होने के बाद यह दूरी 20 मिनट में तय हो सकती है।
वैकल्पिक मार्ग बनेगा
साथ ही, दिल्ली-देहरादून और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाला एक जाम फ्री वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध होगा। ज्ञानी बॉर्डर से थोड़ा आगे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है, जो अगले वर्ष 15 मई तक खुल सकता है। उधर, लालकुआं से ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे गुजर रहा है।
ठाकुरद्वारा मोड़ पर अतिरिक्त फ्लाईओवर बनाने की योजना
जीटी रोड पर ठाकुरद्वारा मोड़ पर बना फ्लाईओवर जाम का मुख्य कारण है। फ्लाईओवर की चौड़ाई सिर्फ दो लेन की है, जिससे दोनों तरफ के वाहन आने पर जाम लग जाता है, लेकिन अब इस फ्लाईओवर के बराबर एक अतिरिक्त फ्लाईओवर भी बनाया जाएगा।
ऑपुलेंट मॉल के सामने एलिवेटिड रोड बनेगा
गाजियाबाद में ऑपुलेंट मॉल से लेकर लालकुआं की तरफ कई सारे जाम प्वाइंट हैं। एक तरफ सदर तहसील और राकेश मार्ग है तो दूसरी तरफ एमएमएच कॉलेज और अन्य आवासीय कॉलोनियां के साथ बाजार भी है। एक तरफ से दूसरी तरफ लोगों का आवागमन काफी ज्यादा रहता है। यहां पर ऑपुलेंट मॉल के पास से लालकुआं की तरफ तक डेढ़ किलोमीटर लंबे एलिवेटिड रोड का निर्माण किया जाएगा।
वाहन चालकों की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान
● फ्लाईओवर और एलिवेटिड रोड के किनारे और नीचे सर्विस रोड दी जाएगी
● फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड के नीचे पार्क और जिम भी विकसित किए जाएंगे
● सड़क के दोनों ओर फुटपाथ को पूरी तरह से लोहे की ग्रिल लगाकर रिजर्व किया जाएगा
● यातायात किसी भी रूप से प्रभावित न हो, इसलिए ट्रैफिक लेन को रिजर्व किया जाएगा
● सड़क के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइनों को भूमिगत किया जाएगा, जिससे वाहन चालक सुरक्षित रहें