Hindi Newsएनसीआर न्यूज़pitbull dog attack in ghaziabad hit father with rod in protest know controversy

Dog Attack: पिटबुल से छात्र पर हमला कराया, विरोध में पिता के सिर पर मारी रॉड; क्या है वजह

गाजियाबाद के सिकरोड गांव में पड़ोसी ने दूध लेकर आ रहे छात्र पर खूंखार और प्रतिबंधित नस्ल के पिटबुल से हमला करा दिया। जानकारी लगने पर पहुंचे पिता पर हमला करके सिर में रॉड मार दी।

Sneha Baluni वरिष्ठ संवाददाता, गाजियाबादFri, 23 June 2023 07:39 AM
share Share

गाजियाबाद के सिकरोड गांव में पड़ोसी ने दूध लेकर आ रहे छात्र पर खूंखार और प्रतिबंधित नस्ल के पिटबुल से हमला करा दिया। छात्र ने बिना सेफ्टी के पिटबुल को घुमाने पर ऐतराज जताया था। घटना में आरोपी का पिता भी शामिल रहा। नंदग्राम पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सिकरोड़ गांव में रहने वाले जितेंद्र शर्मा गांव में ही स्कूल चलाते हैं। गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे 12वीं में पढ़ने वाला उनका 19 वर्षीय बेटा अर्पित दूध लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में गांव का ही रहने वाला सुंदर अपने पालतू पिटबुल को बिना सेफ्टी के घुमा रहा था। कुत्ता देखकर भौंकने लगा तो अर्पित ने सुंदर से कुत्ते को पकड़ने के लिए कहा।

आरोप है कि इस पर सुंदर तैश में आ गया और उनसे जंजीर खोलकर कुत्ते से अर्पित पर हमला करा दिया। इसके बाद सुंदर ने कुत्ते की जंजीर से गला घोंटकर उसकी जान लेने की कोशिश की। जितेंद्र शर्मा का कहना है कि जानकारी लगने पर वह मौके पर पहुंचे तो सुंदर के पिता बिजेंद्र ने रॉड से हमला कर उनका सिर फोड़ दिया।

भागकर जान बचाई

जितेंद्र शर्मा का कहना है कि उन्होंने और उनके बेटे ने मौके से भागकर जान बचाई। आरोपियों ने हत्या की धमकी भी दी। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है कि घायल पिता-पुत्र का अस्पताल में उपचार कराया गया। शिकायत के आधार पर सुंदर और उसके पिता बिजेंद्र के खिलाफ मारपीट, हत्या की कोशिश और धमकी का केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें