Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Pitbull attacks elderly woman Seriously injured Faridabad admitted to Safdarjung Hospital

बुजुर्ग महिला पर पिटबुल का अटैक; गंभीर रूप से घायल, सफदरजंग अस्पताल में भर्ती

अनंगपुर गांव में दुकान जा रही एक बुजुर्ग महिला पर पिटबुल ने हमला कर दिया। उसने 65 वर्षीय सुरमती नामक महिला के पांव को नोचते हुए उन्हें काफी दूर तक घसीटा। इसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

Mohammad Azam हिंदुस्तान, फरीदाबादWed, 3 May 2023 06:58 AM
share Share

सूरजकुंड रोड स्थित अनंगपुर गांव में दुकान जा रही एक बुजुर्ग महिला पर पिटबुल ने हमला कर दिया। उसने 65 वर्षीय सुरमती नामक महिला के पांव को नोचते हुए उन्हें काफी दूर तक घसीटा। इसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीते दिनों ऐसी कई घटनाएं देखने को मिली थीं। इसी तरह की एक घटना में एक व्यक्ति को लिफ्ट में जा रहे कुत्ते ने काट लिया था। इस मामले के बाद से लिफ्ट में कुत्तों को ले जाने को लेकर विरोध शुरू हुआ था।

पुलिस के अनुसार अनंगपुर गांव निवासी प्रवेश ने शिकायत में बताया कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे उनकी 65 वर्षीय मां सुरमती पास स्थित दुकान सामान खरीदने जा रही थी। आरोप है कि जैसे ही वह गांव के ही सोनू उर्फ जोजो नामक युवक के घर के पास पहुंची, उसके घर से पिटबुल नस्ल के कुत्ता ने निकल कर उसकी मां पर हमला कर दिया। कुत्ते ने उसकी मां के पांव को पकड़ लिया और घसीटने लगा। उन्होंने अपनी मां को कुत्त्ते के जबड़े से छुड़ाया।

विरोध करने पर कुत्ता मालिक ने की अभद्रता
प्रवेश का आरोप है कि उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कुत्ता मालिक सोनू से इसका विरोध किया और कुत्ते को बांध कर रखने को कहा। आरोप है कि इसपर सोनू ने अभद्रता शुरू कर दी। साथ ही गाली-गलौज करते हुए धमकी देने लगा। पुलिस पीड़ित की शिकायत पर सोनू के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर कर दी है। 

पिटबुल ने हमला कर अवारा कुत्ते को मार डाला
प्रवेश ने बताया कि पिटबुल उनकी मां को छोड़कर पास से गुजर रहे एक अवारा कुत्ते पर हमला कर दिया। वह कुत्ते को बुड़ी तरह से घायल कर दिया। प्रवेश ने फोन पर बताया कि मंगलवार सुबह उस अवारा कुत्ते की मौत हो गई। पीड़ित का का आरोप है कि आरोपी खुलेआम पिटबुल को लेकर घूमता है और हर किसी पर उससे हमला करवाता है। पुलिस ने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें