Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Pilot and crew member training centre to be opened near Jewar airport Indigo Airlines sought land from yamuna authority

जेवर एयरपोर्ट के पास खुलेगा पायलट और क्रू मेंबर ट्रेनिंग सेंटर, इंडिगो एयरलाइंस ने यहां मांगी 7.5 एकड़ जमीन

यमुना प्राधिकरण​​​​​​​ के सीईओ ने कहा कि इंडिगो एयरलाइंस के साथ सेक्टर-29 में 7.5 एकड़ जमीन देने पर सहमति बनी है। यहां पर पायलट, क्रू मेंबर समेत विमानों की उड़ान से संबंधित अन्य प्रशिक्षण दिए जाएंगे।

Praveen Sharma ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, Tue, 9 July 2024 01:34 AM
share Share

जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जिले का पहला एविएशन ट्रेनिंग और सिमुलेशन सेंटर बनाने की तैयारी है। यमुना विकास प्राधिकरण के सेक्टर-29 में यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे बनने जा रहे ट्रेनिंग सेंटर के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने 7.5 एकड़ जमीन मांगी है। एविएशन ट्रेनिंग और सिमुलेशन सेंटर में नए चयनित पायलट को उड़ान भरना सिखाया जाएगा। साथ ही ट्रेनिंग से जुड़े कोर्स भी शुरू होंगे।

प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि दिसंबर से एयरपोर्ट पर विमानों की उड़ान प्रस्तावित है। सोमवार को इंडिगो एयरलाइंस के प्रतिनिधि रजत कुमार टीम के साथ यमुना प्राधिकरण पहुंचे थे। उन्होंने अधिकारियों के समक्ष एयरपोर्ट के पास एविएशन ट्रेनिंग सेंटर और सिमुलेशन सेंटर शुरू करने का प्रस्ताव रखा। प्राधिकरण ने पहले उन्हें एयरपोर्ट के दूसरे फेज की 1365 हेक्टेयर भूमि में बन रहे एविशन हब के पास जगह देने की बात कही, लेकिन उन्होंने यहां भूमि लेने से मना कर दिया। काफी देर तक चले मंथन के बाद एयरलाइंस को एयरपोर्ट के पास एक्सप्रेसवे के किनारे सेक्टर-29 में फेसिलिटी की जमीन देने पर सहमति बनी। टीम ने भी यहां पर ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने पर सहमति जता दी है। अब जल्द ही इंडिगो एयरलाइंस की ओर से भूमि आवंटन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा, ताकि उड़ान शुरू होने तक ट्रेनिंग सेंटर का क्रियान्वयन किया जा सके।

ट्रेनिंग सेंटर में उड़ान का प्रशिक्षण मिलेगा : ट्रेनिंग केंद्र पर पायलट, क्रू मेंबर, एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस, इंजीनियर और एयरक्राफ्ट कंट्रोलर आदि प्रशिक्षण कराए जाएंगे। प्रशिक्षण देने के लिए ट्रेनिंग सेंटर पर ही रनवे, टर्मिनल और एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम भी बनाए जाएंगे। सेंटर पर एयरक्राफ्ट का एक मॉडल तैयार किया जाएगा।

75 उड़ानें शुरू करेगा इंडिगो

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिसंबर में विमानों की उड़ान शुरू होने होने की संभावना है। दावा यह भी है कि एयरपोर्ट से पहले ही दिन 65 उड़ाने शुरू हो जाएगी। इंडिगो के साथ फ्लाइट उड़ाने को लेकर कार्यदायी संस्था का पूर्व में समझौता हो चुका है। इंडिगो की ओर से बताया गया है कि वह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से छह माह में 75 फ्लाइट शुरू करेगा।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा, ''इंडिगो एयरलाइंस के साथ सेक्टर-29 में 7.5 एकड़ जमीन देने पर सहमति बनी है। यहां पर पायलट, क्रू मेंबर समेत विमानों की उड़ान से संबंधित अन्य प्रशिक्षण दिए जाएंगे। इसे जल्द ही धरातल पर उतारने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख