Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Patients will get medical tests and diagnosis report online in delhi safdarjung hospital like aiims hospital dncr

AIIMS की राह पर चला सफदरजंग अस्पताल, मरीजों की बड़ी मुश्किल होगी आसान, ऑनलाइन मिलेंगी रिपोर्ट

केंद्र सरकार का सफदरजंग अस्पताल भी ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंंसेज (एम्स) की तर्ज पर रेडियोलॉजी और लेबोरेटरी जांच की रिपोर्ट मरीजों को ऑनलाइन देने की दिशा में काम कर रहा है।

Praveen Sharma नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, Mon, 16 Oct 2023 02:22 PM
share Share

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अस्पताल ने अब मरीजों की एक बड़ी मुश्किल आसान करने जा रहा है। केंद्र सरकार का सफदरजंग अस्पताल भी ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंंसेज (एम्स) की तर्ज पर रेडियोलॉजी और लेबोरेटरी जांच की रिपोर्ट मरीजों को ऑनलाइन देने की दिशा में काम कर रहा है।

अस्पताल प्रशासन की कोशिश है कि पूरे परिसर को हाईटेक वाई-फाई सिस्टम से जोड़ा जाए और उसके बाद पूरी सुविधा को ऑनलाइन किया जाए। इससे मरीजों को रिपोर्ट के लिए भटकना नहीं होगा। डॉक्टर भी रिपोर्ट ऑनलाइन देख सकेंगे। इसके अलावा लैब की सुविधा को भी केंद्रीयकृत किया जाएगा। इससे मरीजों को सैंपल देने के लिए अलग-अलग जगह जाने की जरूरत नहीं होगी।

इतना ही नहीं, सफदरजंग अस्पताल का नया स्पोर्ट्स इंजुरी सेंटर आधुनिक सुविधाओं के साथ अगले साल जनवरी महीने तक शुरू होने की उम्मीद है। इसके नए भवन में जांच से लेकर अन्य सभी सुविधाओं को एकीकृत किया जा रहा है।

प्राइवेट ओपीडी शुरू होगी

सफदरजंग अस्पताल जल्द ही प्राइवेट ओपीडी भी शुरू करने जा रहा है। फिलहाल यह कैसे काम करेगी, इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। इससे पहले अस्पताल ने प्राइवेट वार्ड की भी सुविधा शुरू की थी, जिसमें मरीज शुल्क देकर अतिरिक्त सुविधाओं के साथ अपना इलाज करवा सकते हैं।

गौरतलब है कि, दिल्ली के अलावा आसपास के राज्यों से भी हजारों की तादाद में मरीज सफदरजंग अस्पताल की ओपीडी में अपना इलाज कराने के लिए आते हैं। यहां ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने और टेस्ट कराने के बाद कई-कई दिन उन्हें रिपोर्ट का इंतजार करना पड़ता है, ऐसे में मरीजों काफी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें