पासपोर्ट आवेदकों को लगा झटका, आवेदन की हजारों लंबित फाइलें हुईं बंद, जानिए इसका कारण
अगर आपने भी पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया है और अब तक आपका पासपोर्ट नहीं बना है तो यह खबर आपको झटका दे सकती है। अब इन आवेदकों को पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए नए सिरे से आवेदन करना होगा।
अगर आपने भी पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया है और अब तक आपका पासपोर्ट नहीं बना है तो यह खबर आपको झटका दे सकती है। पासपोर्ट आवेदन करने वाले तीन हजार से ज्यादा आवेदकों ने फार्म जमा करने के बाद उसकी कोई सुध नहीं ली। इस कारण उनकी फाइलों को बंद कर दिया गया है। अब इन आवेदकों को पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए नए सिरे से आवेदन करना होगा।
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद से 13 जिलों को लोगों के पासपोर्ट बनाए जाते हैं। इसके लिए विभाग की ओर से सभी जिलों के पोस्ट ऑफिस में भी एक काउंटर खोला गया है। इसके अलावा आवेदक पासपोर्ट सेवा केंद्र साहिबाबाद में भी अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। बड़ी संख्या में आवेदक ऐसे हैं जिन्होंने पासपोर्ट के लिए आवेदन तो कर दिया, लेकिन किसी न किसी खामी के कारण उनके आवेदनों को होल्ड कर दिया गया। फाइल होल्ड होने के बावजूद यह आवेदक खामियों को ठीक कराने के लिए नहीं पहुंचे। ऐसे सभी आवदेकों को पासपोर्ट कार्यालय की ओर से काई बार नोटिस भेजा गया। नोटिस के बाद भी यह आवेदक अपनी फाइल की सुध लेने नहीं आए। अब विभाग ने इन सभी आवेदकों की फाइल को बंद कर दिया है।
दस हजार फाइलें लंबित
पासपोर्ट कार्यालय के सूत्रों की मानें तो करीब दस हजार फाइलें अब भी लंबित हैं। विदेश मंत्रालय ने इन सभी फाइलों को बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही पासपोर्ट अदालत लगाकर आवेदकों की फाइलों को निस्तारण कराने को भी कहा है। इस दौरान जिन आवेदकों की फाइल में खामियां दूर हो जाएंगी उनको पासपोर्ट जारी किया जाएगा। बाकी फाइल को बंद कर दिया जाएगा। यह कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।
पासपोर्ट आवेदकों की फाइलों में ये खामियां
ज्यादातर फाइल पुलिस की रिपोर्ट क्लियर न आने पर लंबित हो जाती है। इनमें आवेदकों का स्थायी पता और वर्तमान पता गड़बड़ होता है। साथ ही आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज के नाम एक न पाए जाने, पता सही न भरना, पुराने आवेदन की जानकारी न देना, वर्तमान पता छिपाने व बायोमीट्रिक के दौरान असली दस्तावेज न दिखाए जाने के कारण पासपोर्ट बनवाने को किए आवेदन को लंबित श्रेणी में रखा जाता है।
एक माह बाद का नंबर
पासपोर्ट सेवा केंद्र साहिबाबाद में नए आवेदक के लिए इन दिनों एक माह बाद का नंबर मिल रहा है। वहीं तत्काल सेवा में दस दिन बाद आवेदन जमा करने की तिथि मिल रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) पर हैं।
सुब्रतो हाजरा (क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, गाजियाबाद) ने कहा, ''जिन आवेदकों की फाइल लंबित पड़ी हैं उनको नोटिस जारी किया गया है। अंतिम नोटिस के बाद ऐसे आवेदकों की फाइलों को बंद कर दिया गया है। इनको पासपोर्ट के लिए दोबारा आवेदन करना होगा।''