बेटे के नाम में 'कोविद' जोड़ा, जब कोविड आया तो बदलने को परेशान
एक मां-पिता ने अगस्त 2019 में जन्मे बेटे के नाम में 'कोविद' टाइटल जोड़ा। उन्होंने यह नाम यह सोचकर जोड़ा था कि इसका मतलब 'ज्ञानी' होता है, लेकिन उन्हें क्या पता था कि तीन-चार महीने बाद...
एक मां-पिता ने अगस्त 2019 में जन्मे बेटे के नाम में 'कोविद' टाइटल जोड़ा। उन्होंने यह नाम यह सोचकर जोड़ा था कि इसका मतलब 'ज्ञानी' होता है, लेकिन उन्हें क्या पता था कि तीन-चार महीने बाद ही यह शब्द एक बड़ी बीमारी कोविड-19 के रूप में उन्हें सुनने को मिलेगा। लिहाजा बच्चे के पिता ने बच्चे के नाम से यह टाइटल हटाने के लिए जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र कार्यालय में आवेदन दिया है।
सेक्टर-62 निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 2019 को जन्मे बेटे का टाइटल 'कोविद' रखा था। उन्होंने बताया बेटे के नाम के साथ दूसरा शब्द 'केओवीआईडी' (कोविद) इस शब्द का हिन्दी में मतलब 'ज्ञानी' होता है। यही सोचकर इस शब्द को जोड़ दिया, लेकिन पिछले एक साल से अधिक समय से कोविड-19 बीमारी से पूरी दुनिया परेशान है। लिहाजा भविष्य में इस टाइटल के होने से बच्चे में हीन भावना आ सकती है। यही कारण है कि इस शब्द को हटाने के लिए एक सप्ताह पहले आवेदन दिया है।
उम्मीद है कि जन्म मृत्यु कार्यालय से टाइटल के शब्द को हटा दिया जाए। अगर यहां से यह काम नहीं होता तो कोर्ट में जाकर 'कोविद' शब्द को हटवाऊंगा ताकि भविष्य में इससे बच्चे को कोई परेशानी न हो। हमें यह नहीं मालूम था कि कोविड आने वाले दिनों में नकारात्मकता से जुड़ जाएगा। बच्चे को इस नाम लेकर चिढ़ाया भी जा सकता है। इससे यह शब्द ही हटाना जरूरी है।
ये है नियम : नाम या टाइटल संशोधन के लिए सिटी मजिस्ट्रेट से अनुमति लेनी पड़ती है। साथ संबंधित व्यक्ति या परिजन को इस संबंध में शपथ पत्र भी देना होता है। जांच के बाद और कागजात सही होने पर संशोधन हो सकता है।
''टाइटल हटाने के लिए आए आवेदन से संबंधित जानकारी जुटाई जा रही है। इस शब्द को हटाने के लिए नियमानुसार प्रक्रिया की जाएगी। इससे संबंधित सभी साक्ष्य होने की स्थिति में कोविद टाइटल हटाया जा सकता है।'' केके भास्कर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण कार्यालय
एक और व्यक्ति कोविद नाम हटाने के लिए आया
जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण कार्यालय में एक और व्यक्ति शुक्रवार को 'कोविद' नाम हटवाने के लिए लिए पूछताछ करने आया। उसके वर्ष 2018 में जन्मे बच्चे का कोविड या कोविद है। इसे हटाने की प्रक्रिया पूछकर वह व्यक्ति चला गया। जल्द ही उस बच्चे से संबंधित आवेदन भी जन्म एवं मृत्यु रजिस्ट्रार को मिलने की संभावना है। अंग्रेजी में लिखा जाने वाला कोविड K शब्द से शुरू होता है, जबकि कोविड बीमारी का नाम C से शुरू होता है। वहीं हिंदी में इसे कोविड और कोविद दोनों पढ़ते हैं। पहले भी कई बच्चों के नाम कोविद हैं। नोएडा में एक फुटबॉलर का नाम भी कोविद है, जो दिल्ली लीग सहित कई टूर्नामेंट खेल चुका है।