Panchayat Elections: फरीदाबाद-पलवल में कब होंगे पंचायत चुनाव, पढ़ें वोटिंग से लेकर काउंटिंग तक की तारीख
चुनाव आयोग ने फरीदाबाद और पलवल के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 27 नंवबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। वहीं 25 नवंबर को मतदान होगा। आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है।
फरीदाबाद और पलवल जिले समेत फतेहाबाद और हिसार में पंचायती चुनाव 22 और 25 नवंबर को होंगे। इसमें जिला परिषद और ब्लॉक पंचायत समिति सदस्यों के लिए 22 नवंबर और सरपंच व पंच पदों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। जबकि परिणाम 27 नंवबर को घोषित किए जाएंगे। हरियाणा के राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुए कहा कि तीसरे और अंतिम चरण में प्रदेश के चार जिलों फरीदाबाद, पलवल, फतेहाबाद और हिसार में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाए जाएंगे।
इन जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों का मतदान ईवीएम से होगा जबकि पंच पद का मतदान बैलेट पेपर से होगा। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे पंचायती राज चुनावों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और ईमानदार एवं साफ सुथरी छवि के उम्मीदवारों को जिताएं।
ये है पंचायत चुनाव का कार्यक्रम
- 29 अक्तूबर को जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) पंचायत चुनाव की विधिवत अधिसूचना जारी करेंगे।
- पांच नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
- 11 नवंबर नामांकन का अंतिम दिन होगा। 12 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
- 14 नवंबर को उम्मीदवार दोपहर तीन बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।
- 14 नवंबर को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
- 14 नवंबर को ही चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।
- 22 नवंबर को पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद के सदस्यों के लिए मतदान होगा।
- 25 नवंबर को सरपंच और पंच पद के लिए मतदान होगा।
- मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
- यदि किसी जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए दोबारा मतदान होता है तो वह 25 नवंबर को करवाया जाएगा।