5वीं पास पाकिस्तानी हसीना, पबजी, अंग्रेजी और कम्प्यूटर में एक्सपर्ट, सीमा का कैसे खुला राज
सीमा गुलाम हैदर शातिर दिमाग की है। पूछताछ के दौरान पता चला कि वह अंग्रेजी में भी बात करती है, जबकि वह महज पांचवीं तक पढ़ी हुई है। कंप्यूटर चलाने में भी वह काफी एक्सपर्ट है। पबजी खेलने में माहिर है।
अपने पबजी वाले कथित प्यार को पाने के लिए पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर सभी को चकमा देते हुए गौतमबुद्ध नगर पहुंच गई। पिछले करीब डेढ़ माह से वह कथित प्रेमी सचिन के साथ रबूपुरा में रह रही थी, पर पड़ोसियों को भी कुछ पता नहीं चल सका। लेकिन शादी करने की चाहत ने ही उसका राज खोल दिया और मामले ने तूल पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार 30 जून को सचिन और सीमा एक वकील के पास कानूनी सलाह लेने पहुंचे। उन्होंने वकील से जानना चाहा कि दोनों की नागरिकता अलग है, उनकी शादी में कोई कानूनी अड़चन तो नहीं है? सीमा हैदर को यहां रहने के लिए क्या करना होगा? जब वकील ने सीमा हैदर से भारतीय वीजा के बारे में पूछा तो वह कुछ जवाब नहीं दे पाई। उससे कोई पहचान पत्र वकील ने मांगा तो उसने पाकिस्तान का आई कार्ड दिखा दिया। इसके बाद यह मामला चर्चाओं में आ गया और बात पुलिस तक पहुंची। फिर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई और स्थानीय पुलिस के साथ ही अन्य एजेंसियां भी इस मामले की जांच में जुट गई। इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। पाकिस्तानी उच्चायोग और ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन को भी मामले की सूचना दे दी गई है।
नोएडा नेपाल के रास्ते ही भारत की सीमा में अवैध रूप से विदेशी नागरिक प्रवेश कर रहे हैं। नोएडा में चीन के नागरिकों के एक बड़े गिरोह का खुलासा हुआ था, जिसमें चीन के 13 नागरिक गिरफ्तार हुए थे। इनके द्धारा 1200 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गई थी। इस मामले में भी एसटीएफ की जांच में खुलासा हुआ था कि इन चीनी नागरिकों ने नेपाल के रास्ते ही भारत की सीमा में प्रवेश किया था और नोएडा-ग्रेटर नोएडा तक आए थे। यहां आने के बाद उन्होंने अवैध रूप से भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र भी हासिल कर लिए। पाकिस्तान की यह महिला भी नेपाल के रास्ते ही रबुपूरा तक पहुंची। मामले में केन्द्रीय जांच एजेंसियों और शासन को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी। अपर पुलिस आयुक्त कानून और व्यवस्था आनन्द कुलकर्णी ने कहा कि इस मामले में पूरी जांच रिपोर्ट केन्द्रीय एजेंसियों और शासन से साझा की जा रही है। नेपाल के रास्ते देश में हो रही इस घुसपैठ के संबंध में रिपोर्ट देकर कार्रवाई की सिफारिश की गई है।
पांचवीं पास महिला बोलती है अच्छी अंग्रेजी
सीमा गुलाम हैदर शातिर दिमाग की है। पूछताछ के दौरान पता चला कि वह अंग्रेजी में भी बात करती है, जबकि वह महज पांचवीं तक पढ़ी हुई है। कंप्यूटर चलाने में भी वह काफी एक्सपर्ट है। डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि महिला पबजी खेलने में भी माहिर है। उसने खुद वीजा बनवाया, दुबई और नेपाल होते हुए भारत पहुंची, इन सबसे पुलिस जासूसी के एंगल से भी फिलहाल इनकार नहीं कर रही।
टूरिस्ट वीजा पर हवाई जहाज से नेपाल पहुंची
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि सीमा गुलाम हैदर पाकिस्तान के कराची की रहने वाली है। महिला का पति गुलाम रजा दुबई में काम करता है। भारत आने से पहले महिला, पाकिस्तान से अपने बेटे फरहान, फरवा, फराह, फरीहा को लेकर दुबई पहुंची। इसके बाद टूरिस्ट वीजा पर 11 मई को हवाई जहाज से नेपाल आई और यहां से बस के रास्ते भारत पहुंची।
तीन मोबाइल, पड़ोसी देश की सिम बरामद
पुलिस ने महिला के पास से तीन मोबाइल फोन, एक पाकिस्तानी सिम, परिवार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र, मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, एक गवर्नमेंट ऑफ पाकिस्तान नेशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन मिनिस्ट्री ऑफ इंटीरियर की सूची, पांच पासपोर्ट, वैक्सीनेशन कार्ड, पोखरा काठमांडू से दिल्ली तक का बस का टिकट और दो वीडियो कैसेट बरामद की है। वीडियो कैसेट सीमा हैदर की शादी के बताए जा रहे। वह पाकिस्तान में मैसेंजर के जरिये भी बातचीत करती थी।