Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Pakistani woman Seema Haider reached Sasural with lover Sachin after released from jail see photo with children

Seema Haider and Sachin Love Story : जेल से छूटकर प्रेमी सचिन के साथ 'ससुराल' पहुंची सीमा हैदर, बच्चों संग सामने आई लेटेस्ट PIC

पबजी वाले प्यार की खातिर तीन देशों की सीमाएं लांघकर अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत पहुंची महिला सीमा हैदर और उसका भारतीय प्रेमी सचिन जमानत पर जेल से छूटने के बाद अब सचिन के घर पहुंच गए हैं।

Praveen Sharma ग्रेटर नोएडा। सुनील पाण्डेय, Sat, 8 July 2023 01:01 PM
share Share

पबजी वाले प्यार की खातिर तीन देशों की सीमाएं लांघकर अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत पहुंची महिला सीमा हैदर और उसका भारतीय प्रेमी सचिन जमानत पर जेल से छूटने के बाद अब सचिन के घर पहुंच गए हैं। अदालत ने सचिन के घर पर ही रहने और देश नहीं छोड़ने की शर्त पर सीमा की जमानत मंजूर की है। जेवर सिविल कोर्ट ने शुक्रवार को पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन व पिता नेत्रपाल की जमानत मंजूर कर ली थी।

जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में अवैध रूप से रह रही पाकिस्तानी महिला और उसके चार बच्चों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि महिला और उसके बच्चों को स्थानीय व्यक्ति सचिन ने आश्रय दिया जिसकी ऑनलाइन पबजी गेम के माध्यम से उससे मुलाकात हुई थी।

नोएडा पुलिस ने महिला और उसके बच्चों को हरियाणा के पलवल से पकड़ा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि पबजी गेम पार्टनर के प्यार में नेपाल के रास्ते चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आई महिला की उम्र 30 साल से भी कम है।

बता दें कि, रबूपुरा में स्थित एक परचून की दुकान पर नौकरी करने वाले सचिन की पबजी गेम के जरिए 2020 में पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर से दोस्ती हो गई थी। इसके बाद कुछ समय पहले दोनों नेपाल में मिले थे और एक हफ्ते तक होटल में रहे थे।

इसके बाद मई महीने में महिला दुबई और नेपाल के रास्ते चार बच्चों के साथ भारत आई तथा प्रेमी सचिन के साथ लगभग डेढ़ माह से ग्रेटर नोएडा में रह रही थी। सीमा डेढ़ महीने पहले फ्लाइट के जरिये पाकिस्तान से काठमांडू पहुंची और वहां से सड़क मार्ग के जरिये रबूपुरा पहुंच गई थी। इसके बाद सचिन ने कमरा किराये पर लेकर पाकिस्तानी महिला और उसके बच्चों के साथ रह रहा था।

जब पुलिस और खुफिया एजेंसियों को इसका पता चला तो उनकी तलाश में पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह दोनों रबूपुरा से फरार हो गए थे, लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस बात का भी पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि कहीं भारतीय युवक को हनीट्रैप में फंसाकर देश की अहम जानकारी हासिल करने के लिए तो वह भारत नहीं आई है।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें