Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Pakistani woman seema haider may go to jail again PUBG Wali Love Story is under scanning of central agencies raw ib and nia

Seema Haider : पबजी वाली लव स्टोरी के 'THE END' की तैयारी, सीमा हैदर फिर जाएगी जेल? अब केंद्रीय एजेंसियों ने तेज की जांच

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। पुलिस ने भी जांच तेज कर दी है। पुलिस लगातार सीमा और और उसके प्रेमी सचिन के संपर्क में है। मुकदमे में धाराएं भी बढ़ाने

Praveen Sharma ग्रेटर नोएडा रबूपुरा (संवाददाता), Sun, 16 July 2023 10:06 AM
share Share
Follow Us on

Seema Haider and Sachin Love Story : पबजी वाले लवजी का प्यार पाने के लिए अवैध रूप से भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के मामले में अब केंद्रीय जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। यूपी पुलिस ने भी जांच तेज कर दी है। पुलिस लगातार सीमा और और उसके प्रेमी सचिन के संपर्क में है। सीमा और सचिन के खिलाफ दर्ज मुकदमे में और धाराएं भी बढ़ाने की तैयारी है। उधर, सीमा ने पाकिस्तानी यूट्यूबर के दावों पर भी जवाब दिए हैं।

सीमा हैदर (Seema Haider) पर उठते सवालों के बीच जांच एजेंसियों ने छानबीन तेज कर दी है। जेवर कोतवाली पुलिस भी लगातार सीमा के संपर्क में है। पुलिस पिछले कई दिन से सचिन के घर पहुंचकर दोनों से पूछताछ कर रही। पुलिस इस मामले में धोखाधड़ी की धारा बढ़ा सकती है। चार्जशीट लगाने की भी तैयारी की जा रही है।

हर जांच के लिए तैयार सीमा हैदर का कहना है उसे बदनाम करने की कोशिश की जा रही। वह हर जांच के लिए तैयार है। पाकिस्तानी यूट्यूबर के दावे पर सीमा ने कहा कि वह सचिन के लिए भारत पहुंची है। उसका कोई पूर्व प्रेमी नहीं है। जो युवक उसके पूर्व प्रेमी होने का दावा कर रहा, उसका नाम एजाज है। वह उसके मकान मालिक का बेटा है। एक शादी समारोह में बनाया गया टिकटॉक वीडियो उसके पास है। उसका किसी नेता से कोई संपर्क नहीं है। सहेली भी उसे बदनाम करने की कोशिश कर रही है।

शिवरात्रि पर सचिन के लिए व्रत रखा

 शिवरात्रि के मौके पर सीमा हैदर ने व्रत रखा। चर्चा है कि उसने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद लिया। हालांकि लगातार तीसरे दिन वह मीडिया कर्मियों से नहीं मिली। सीमा का इंटरव्यू करने की उम्मीद से शनिवार को भी कुछ मीडियाकर्मी रबूपुरा स्थित सचिन के घर पहुंचे, लेकिन परिवार वालों ने उन्हें किसी से मिलाने से साफ इनकार कर दिया। उधर, शनिवार दोपहर में दर्जनों महिलाएं सीमा को देखने पहुंची। इस दौरान नाच-गाना भी हुआ। सीमा ने फिल्मी गानों की धुन पर ठुमके लगाए। इसका वीडियो भी सीमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें