Hindi Newsएनसीआर न्यूज़pakistani woman learn hindu rituals for boyfriend change attire childrens new name

बच्चों के हिंदू नाम, पहनावा बदला; पाकिस्तानी प्रेमिका की एक गलती ने खोला राज

पाकिस्तान से रबूपुरा पहुंची सीमा गुलाम हैदर अपने प्रेमी सचिन से शादी करना चाहती थी। उसने भारत में आकर सचिन के साथ रहने के लिए हिंदू रीति-रिवाज भी जानने शुरू कर दिए थे।

Sneha Baluni संवाददाता, ग्रेटर नोएडाThu, 6 July 2023 07:13 AM
share Share

पाकिस्तान से रबूपुरा पहुंची सीमा गुलाम हैदर अपने प्रेमी सचिन से शादी करना चाहती थी। उसने भारत में आकर सचिन के साथ रहने के लिए हिंदू रीति-रिवाज भी जानने शुरू कर दिए थे। सीमा हैदर ने अपना पहनावा भी बदल दिया था। सीमा को खुद का हिंदू जैसा होने का भी काफी फायदा मिला और यहां रहकर उसने बच्चों के नाम भी हिंदू जैसे रख लिए थे।

सचिन के साथ जीवन बिताने के लिए सीमा नहीं चाहती थी कि किसी को पता चले कि वह पाकिस्तान से सरहद पार कर यहां पहुंची है, लेकिन सचिन से शादी के लिए कानूनी सलाह लेने के चक्कर में वह फंस गई। इसके बाद सीमा गुलाम हैदर, उसके कथित प्रेमी सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था। जिला अदालत ने तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

पुलिस के मुताबिक सचिन के पिता को पाकिस्तानी महिला को संरक्षण देने पर आरोपी बनाया गया है। सचिन के पिता ने सीमा हैदर से कहा था कि उसे इस घर की बहू बनने के लिए हिंदू रीति रिवाज, रहन-सहन और खान-पान सीखना होगा। इसके लिए सीमा तैयार हो गई थी और उसने हिंदू पहनावा शुरू कर दिया था। 

हिंदू रीति-रिवाज और रहन-सहन सीखने के लिए सीमा हैदर पड़ोसी महिलाओं का सहारा लेती थी। पड़ोसी महिलाओं को देखती थी कि वह किस तरह से बातचीत करती हैं और कैसे कपड़े पहनती हैं। सीमा पिछले 50 दिन के अंदर उनके माहौल में ढलने लगी थी। सीमा हैदर सचिन और उसके परिवार को विश्वास दिलाना चाहती थी कि वह उसके प्यार में पाकिस्तान की सरहद पार कर भारत आई है।

हरियाणा में शिफ्ट होने की योजना थी 

सचिन और सीमा हैदर ने रबूपुरा से भागकर हरियाणा में शिफ्ट होने की योजना बनाई थी। इसके चलते वह पूरी तैयारी के साथ एक जुलाई को घर से भागे थे। सचिन ने सीमा को बताया था कि बल्लभगढ़ में उसके बहनोई रहते हैं। हम उनके पास जाकर शिफ्ट हो जाएंगे, लेकिन वहां जाने से पहले ही गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने दोनों को रास्ते से धर दबोचा था।

जासूसी का शक बरकरार

सीमा हैदर और सचिन दोनों बार-बार एक दूसरे से प्रेम प्रसंग की बात कर रहे हैं। सीमा का कहना है कि वह सचिन के लिए पाकिस्तान छोड़कर भारत आई है। लेकिन पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियां अभी तक उसकी इस बात से सहमत नहीं है। इसके लिए गहनता से जांच की जा रही है।

वीडियो कैसेट देखने के लिए वीसीआर खोज रही पुलिस

पुलिस को सीमा हैदर के पास से दो वीडियो कैसेट मिले हैं। सीमा हैदर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि एक कैसेट उसके बचपन का है और दूसरा उसकी शादी का है, लेकिन यह दोनों वीडियो कैसेट वीसीआर प्लेयर के हैं। पुलिस कैसेट की सच्चाई जानने के लिए वीडियो कैसेट रिकॉर्डर (वीसीआर प्लेयर) खोज रही है ताकि पता चल सके कि वास्तव में दोनों कैसेट सीमा के बताए अनुसार ठीक है या उनमें कुछ और है।

सीमा और सचिन के मोबाइल फॉरेंसिक लैब भेजे जाएंगे

जासूसी का शक उजागर करने के लिए केंद्रीय एजेंसियां और पुलिस इस प्रकरण की पूरी गहनता से जांच कर रही हैं। पुलिस के मुताबिक सीमा हैदर और सचिन से बरामद हुए सभी मोबाइल फॉरेंसिक लैब भेजे जाएंगे ताकि उनके बारे में जानकारी की जा सके। मोबाइल की कॉल डिटेल और उसके अंदर के डाटा से दोनों की सच्चाई का भी पता चल सकेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें