Hindi Newsएनसीआर न्यूज़pakistani seema haider pubg love lying brother is in army husband want children lover sachin

क्या छुपा रही है पाकिस्तानी हसीना? पति के बाद भाई को लेकर बोला झूठ, प्रेमी सचिन दे रहा पूरा साथ

पाकिस्तान से आकर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाली सीमा हैदर, उसके प्रेमी सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल को जिला अदालत से जमानत मिल गई। सीमा बार-बार झूठ बोल रही है जिसका राज पता नहीं चला।

Sneha Baluni संवाददाता, ग्रेटर नोएडाSat, 8 July 2023 06:58 AM
share Share

पाकिस्तान से आकर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाली सीमा हैदर, उसके प्रेमी सचिन मीणा और सचिन के पिता नेत्रपाल को जिला अदालत से जमानत मिल गई। जेवर सिविल कोर्ट जूनियर डिविजन न्यायाधीश नाजिम अकबर ने पता नहीं बदलने और देश नहीं छोड़ने की शर्त पर जमानत मंजूर की। दूसरी ओर, मामले में फिर नया खुलासा हुआ कि सीमा और सचिन ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर ली है।

वकील के मुताबिक सीमा और सचिन नेपाल काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में विवाह कर चुके हैं। सीमा पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है। वकील की दलील और बहस सुनने के बाद जेवर सिविल कोर्ट जूनियर डिविजन न्यायाधीश नाजिम अकबर ने गुरुवार को सचिन के पिता नेत्रपाल की जमानत मंजूर की थी। शुक्रवार को सचिन व सीमा हैदर को पता न बदलने व देश न छोड़ने की शर्त पर जमानत दे दी है। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपने प्रेमी से मिलने 13 मई को रबूपुरा पहुंची थी। 

सीमा हैदर रबूपुरा में सचिन मीणा के साथ किराए के कमरे में रह रही थी। इस बीच पुलिस को भनक लगी कि पाकिस्तानी महिला यहां अवैध रूप से रह रही है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो सचिन और सीमा हैदर एक जुलाई को कमरा छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने चार जुलाई को दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद अधिवक्ता हेमंत कृष्ण पाराशर द्वारा इनकी जमानत के लिए अर्जी दाखिल की गई। अदालत ने गुरुवार को नेत्रपाल की जमानत मंजूर कर ली थी। शुक्रवार को सीमा हैदर और सचिन की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। वकील ने उनके प्यार, चार बच्चों और सीमा की सुरक्षा का हवाला दिया। इसके बाद न्यायालय ने दोनों को जमानत दे दी।

सीमा का एक और झूठ सामने आया

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के झूठ बोलने के पीछे का रहस्य समझ नहीं आ रहा है। सीमा हैदर ने कहा था कि उसका पति से तलाक हो चुका है, लेकिन पति ने तलाक की बात से इनकार कर दिया। सीमा हैदर ने अपने बयान में भाई के सेना में होने की बात से भी मना किया था, लेकिन एक मीडिया संस्थान से बातचीत में सीमा की बहन ने भाई के सेना में होने की जानकारी दी है। कराची के धानी बख्श गोठ गांव में रहने वाली सीमा हैदर की बड़ी बहन ने बताया कि उनके माता-पिता तो अब इस दुनिया में रहे नहीं और छोटा भाई सेना में काम करता है। ऐसी स्थिति में उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या करें। 

सीमा हैदर की बहन ने कहा कि क्या उनकी आवाज भारत में सुनी जाएगी। उसकी बहन ने भारत जाकर कुछ बेहद बेवकूफी भरा काम किया है। वह अपील करती कि मेरी बहन को छोड़ दें। ऐसे में सवाल उठता है कि भारत आने के बाद सीमा हैदर एक के बाद एक झूठ किस लिए बोल रही है। सचिन भी उसका पूरा साथ दे रहा है। पुलिस की गिरफ्तारी के दौरान दोनों ने साफ इनकार किया था कि सीमा का कोई भाई सेना में नहीं है। आखिर सीमा पाकिस्तानी सेना में भाई के होने की बात किस लिए छिपा रही है।

बच्चों को लेकर सऊदी अरब बुलाने की थी तैयारी

सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने कहा कि वह सऊदी अरब में साढ़े तीन साल से नौकरी कर रहे हैं ताकि अपने बच्चों का पेट भर सकें। वह बकरीद पर अपनी पत्नी और बच्चों को अपने पास बुलाना चाहता था। इसके लिए उन्होंने अपना नेशनल आइडेंटिटी कार्ड 2023 में ऑनलाइन अपडेट करा लिया था। उसके बच्चे सऊदी अरब आना चाहते थे। गुलाम ने कहा कि अगर मैंने अपने बच्चों को वर्ष 2019 में छोड़ दिया था तो उनका नेशनल आइ़डेंटिटी कार्ड कैसे बना गया। उन्होंने सऊदी अरब में बच्चों के लिए पूरी तैयार कर रखी थी। मैं भारतीय मीडिया के जरिये अपील करता हूं कि मेरे बच्चों को मुझे सौंप दें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें