अंतरिम जमानत पर बाहर कैदियों को 15 मार्च तक जेल में आत्मसमर्पण के निर्देश
कोरोना वायरस महामारी के कारण देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान दिल्ली की तीनों जेलों में बंद कैदियों को बड़ी तादात में अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था। समय-समय पर उनकी अंतरिम जमानत अवधि बढ़ती...
कोरोना वायरस महामारी के कारण देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान दिल्ली की तीनों जेलों में बंद कैदियों को बड़ी तादात में अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था। समय-समय पर उनकी अंतरिम जमानत अवधि बढ़ती भी रही, लेकिन अब जबकि हालात सामान्य होते जा रहे हैं। ऐसे में संबंधित अदालतें लम्बे समय से अंतरिम जमानत पर बाहर कैदियों को वापस जेल लौटने के निर्देश दे रही हैं।
कैदियों की तरफ से अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका को खारिज किया जा रहा है। साथ ही इन कैदियों को 15 मार्च तक जेल अधिकारी के समक्ष आत्मसमर्पण करने के आदेश दिए गए हैं। न्यायिक अधिकारियों का कहना है कि कई कैदी ऐसे हैं जो सात से नौ के बीच लगातार अंतरिम जमानत पर बाहर हैं, लेकिन अब क्योंकि कोरोना के मामलों में कमी आई है और सभी जगह हालातों को सामान्य करने का प्रयास जारी है। इसलिए कैदियों को वापस जेल भेजने क्री प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
हालांकि, इसके साथ ही इन कैदियों को कहा गया है कि वह जेल में आत्मसमर्पण करते समय कोरोना से बचाव के लिए केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करें। ज्ञात रहे कि दिल्ली में तिहाड़, रोहिणी व मंडोली तीन जेल हैं।