Hindi Newsएनसीआर न्यूज़orders to surrender prisoners out on interim bail by 15 March

अंतरिम जमानत पर बाहर कैदियों को 15 मार्च तक जेल में आत्मसमर्पण के निर्देश

कोरोना वायरस महामारी के कारण देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान दिल्ली की तीनों जेलों में बंद कैदियों को बड़ी तादात में अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था। समय-समय पर उनकी अंतरिम जमानत अवधि बढ़ती...

Praveen Sharma नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता, Fri, 5 March 2021 04:03 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना वायरस महामारी के कारण देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान दिल्ली की तीनों जेलों में बंद कैदियों को बड़ी तादात में अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था। समय-समय पर उनकी अंतरिम जमानत अवधि बढ़ती भी रही, लेकिन अब जबकि हालात सामान्य होते जा रहे हैं। ऐसे में संबंधित अदालतें लम्बे समय से अंतरिम जमानत पर बाहर कैदियों को वापस जेल लौटने के निर्देश दे रही हैं।

कैदियों की तरफ से अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका को खारिज किया जा रहा है। साथ ही इन कैदियों को 15 मार्च तक जेल अधिकारी के समक्ष आत्मसमर्पण करने के आदेश दिए गए हैं। न्यायिक अधिकारियों का कहना है कि कई कैदी ऐसे हैं जो सात से नौ के बीच लगातार अंतरिम जमानत पर बाहर हैं, लेकिन अब क्योंकि कोरोना के मामलों में कमी आई है और सभी जगह हालातों को सामान्य करने का प्रयास जारी है। इसलिए कैदियों को वापस जेल भेजने क्री प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

हालांकि, इसके साथ ही इन कैदियों को कहा गया है कि वह जेल में आत्मसमर्पण करते समय कोरोना से बचाव के लिए केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करें। ज्ञात रहे कि दिल्ली में तिहाड़, रोहिणी व मंडोली तीन जेल हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें